ETV Bharat / state

काशी-तमिल संगममः दक्षिण भारत से सात स्पेशल ट्रेनों में आएंगे अतिथि, होगा भव्य स्वागत - वाराणसी कैंट स्टेशन

वाराणसी में 17 दिसंबर से काशी तमिल संगमम (Varanasi Kashi Tamil Sangamam ) का आयोजन किया जा रहा है. रेलवे ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. इस आयोजन में शामिल होने वाले मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 7:01 PM IST

स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने दी जानकारी

वाराणसी: जिले में काशी-तमिल संगमम का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. एक बार फिर काशी दक्षिण और उत्तर की एकता का साक्षी बनने जा रही है. इस बार 7 ट्रिप के माध्यम से साउथ से यात्री काशी में आने वाले हैं. इसको लेकर रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. वाराणसी में 17 दिसंबर से काशी तमिल संगमम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को पिछली बार की तरह ही भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए 15 दिसंबर को तमिलनाडु से ट्रेन चलेंगी. इसके साथ ही उन्हें अयोध्या और प्रयागराज के भी दर्शन कराए जाएंगे, जिसके बाद उन्हें वाराणसी कैंट से वापस भेजा जाएगा.

वाराणसी रेलवे ने इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी कर ली है. IRCTC के माध्यम से इस पूरी यात्रा की देख-रेख की जा रही है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब तक लगभग 30,000 पंजीकरण हुआ है, जिसमें से 1500 लोगों को चुना जाना है. इन्हें काशी सात शिफ्ट में पहुंचना है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के लगभग 1500 लोगों को सात समूहों में बांटा जाएगा. ये सभी प्रयागराज और अयोध्या का भी भ्रमण करेंगे. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम को 17 दिसंबर को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, इस संगमम को यादगार बनाने के लिए रेलवे ने सात जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसी स्पेशल ट्रेनों से अतिथियों का आवागमन होगा.

यात्रियों के लिए 7 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है रेलवे: स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि 17 दिसंबर से वाराणसी में काशी-तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है. इसमें जो यात्री तमिलनाडु से वाराणसी आएंगे, उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने 7 ट्रेन ऑन डिमांड ऑन स्पेशल ट्रेन्स की व्यवस्था की है. यह तमिलनाडु के चेन्नई, कोयंबटूर और कन्याकुमारी स्टेशन से शुरू होकर वाराणसी आएंगी. पहली ट्रेन 15 तारीख को चेन्नई से चलकर 17 तारीख को सुबह 4:30 बजे वाराणसी आएगी. इसी तरीके से सात ट्रिप यहां पर आएंगी. इन ट्रेनों से काशी-तमिल संगमम के यात्री वाराणसी आएंगे. ये यात्री वाराणसी कैंट स्टेशन से ही वापस तमिलनाडु की यात्रा करेंगे. ये सभी स्पेशल ट्रेनें होंगी, जिनका समय निर्धारित कर लिया गया है.

यात्रा की सारी व्यवस्था देख रहा है IRCTC: गौरव दीक्षित ने बताया कि चेन्नई से 15 दिसंबर को पहली ट्रेन 10:30 बजे चलेगी. यहां वह ट्रेन 17 तारीख को 4:30 पर पहुंचेगी. वाराणसी से वापसी की पहली ट्रिप 23:20 पर चलेगी, जो चेन्नई के लिए यात्रा करेगी. जो यात्री काशी-तमिल संगमम में आ रहे हैं, उनकी सुविधा के लिए ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसमें सारी व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी. उनकी यात्रा का, खाने-पीने का, वाराणसी में रहने का इसके साथ ही बाकी सारी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही यहां से अयोध्या और प्रयागराज जाने और वापसी की यात्रा की व्यवस्था भी IRCTC द्वारा ही की जाएगी.

इसे भी पढ़े-वाराणसी में होगा काशी तेलुगु संगमम का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे तेलुगु भाषी जनता को संबोधित

चेन्नई से 15 दिसंबर को चलेगी पहली गाड़ी: रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या (610) चेन्नई सेंट्रल से 15 दिसंबर को सुबह 10:45 बजे चलकर 17 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन आएगी. इसके बाद वापसी के लिए गाड़ी संख्या 06102 वाराणसी जंक्शन से 20 दिसंबर की रात 11:20 बजे रवाना होगी. दूसरी गाड़ी संख्या 06103 कन्याकुमारी से 15 दिसंबर को रात 8 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी. इसके बाद 19 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन आएगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06104 वाराणसी जंक्शन से 22 दिसंबर को रात 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी. तीसरी गाड़ी संख्या 06105 कोयंबटूर से 19 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे रवाना होगी. 21 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन पर आएगी.

कन्याकुमारी से 20 दिसंबर को चलेगी ट्रेन: जानकारी के मुताबिक, चौथी गाड़ी संख्या 06107 कन्याकुमारी से 20 दिसंबर को रात्रि 8:55 बजे चलेगी. 23 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणस जंक्शन पहुंचेगी. पांचवीं गाड़ी संख्या 36109 चेन्नई सेंट्रल से 23 दिसंबर की सुबह 10:45 बजे चलकर 25 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 06111 कोयंबटूर से 25 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी. 27 दिसंबर को सुबह 1:30 बजे वाराणसी में आएगी. सातवीं गाड़ी संख्या 6113 चेन्नई सेंट्रल से 27 दिसंबर को सुबह 13:45 बजे रवाना होगी और 29 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन पर आएगी.

यह भी पढ़े-काशी में मंदिरों का अद्भुत संगम, आप भी कर सकते हैं एक साथ उत्तर-दक्षिण भारत की सैर

स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने दी जानकारी

वाराणसी: जिले में काशी-तमिल संगमम का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. एक बार फिर काशी दक्षिण और उत्तर की एकता का साक्षी बनने जा रही है. इस बार 7 ट्रिप के माध्यम से साउथ से यात्री काशी में आने वाले हैं. इसको लेकर रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. वाराणसी में 17 दिसंबर से काशी तमिल संगमम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को पिछली बार की तरह ही भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए 15 दिसंबर को तमिलनाडु से ट्रेन चलेंगी. इसके साथ ही उन्हें अयोध्या और प्रयागराज के भी दर्शन कराए जाएंगे, जिसके बाद उन्हें वाराणसी कैंट से वापस भेजा जाएगा.

वाराणसी रेलवे ने इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी कर ली है. IRCTC के माध्यम से इस पूरी यात्रा की देख-रेख की जा रही है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब तक लगभग 30,000 पंजीकरण हुआ है, जिसमें से 1500 लोगों को चुना जाना है. इन्हें काशी सात शिफ्ट में पहुंचना है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के लगभग 1500 लोगों को सात समूहों में बांटा जाएगा. ये सभी प्रयागराज और अयोध्या का भी भ्रमण करेंगे. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम को 17 दिसंबर को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, इस संगमम को यादगार बनाने के लिए रेलवे ने सात जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसी स्पेशल ट्रेनों से अतिथियों का आवागमन होगा.

यात्रियों के लिए 7 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है रेलवे: स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि 17 दिसंबर से वाराणसी में काशी-तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है. इसमें जो यात्री तमिलनाडु से वाराणसी आएंगे, उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने 7 ट्रेन ऑन डिमांड ऑन स्पेशल ट्रेन्स की व्यवस्था की है. यह तमिलनाडु के चेन्नई, कोयंबटूर और कन्याकुमारी स्टेशन से शुरू होकर वाराणसी आएंगी. पहली ट्रेन 15 तारीख को चेन्नई से चलकर 17 तारीख को सुबह 4:30 बजे वाराणसी आएगी. इसी तरीके से सात ट्रिप यहां पर आएंगी. इन ट्रेनों से काशी-तमिल संगमम के यात्री वाराणसी आएंगे. ये यात्री वाराणसी कैंट स्टेशन से ही वापस तमिलनाडु की यात्रा करेंगे. ये सभी स्पेशल ट्रेनें होंगी, जिनका समय निर्धारित कर लिया गया है.

यात्रा की सारी व्यवस्था देख रहा है IRCTC: गौरव दीक्षित ने बताया कि चेन्नई से 15 दिसंबर को पहली ट्रेन 10:30 बजे चलेगी. यहां वह ट्रेन 17 तारीख को 4:30 पर पहुंचेगी. वाराणसी से वापसी की पहली ट्रिप 23:20 पर चलेगी, जो चेन्नई के लिए यात्रा करेगी. जो यात्री काशी-तमिल संगमम में आ रहे हैं, उनकी सुविधा के लिए ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसमें सारी व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी. उनकी यात्रा का, खाने-पीने का, वाराणसी में रहने का इसके साथ ही बाकी सारी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही यहां से अयोध्या और प्रयागराज जाने और वापसी की यात्रा की व्यवस्था भी IRCTC द्वारा ही की जाएगी.

इसे भी पढ़े-वाराणसी में होगा काशी तेलुगु संगमम का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे तेलुगु भाषी जनता को संबोधित

चेन्नई से 15 दिसंबर को चलेगी पहली गाड़ी: रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या (610) चेन्नई सेंट्रल से 15 दिसंबर को सुबह 10:45 बजे चलकर 17 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन आएगी. इसके बाद वापसी के लिए गाड़ी संख्या 06102 वाराणसी जंक्शन से 20 दिसंबर की रात 11:20 बजे रवाना होगी. दूसरी गाड़ी संख्या 06103 कन्याकुमारी से 15 दिसंबर को रात 8 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी. इसके बाद 19 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन आएगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06104 वाराणसी जंक्शन से 22 दिसंबर को रात 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी. तीसरी गाड़ी संख्या 06105 कोयंबटूर से 19 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे रवाना होगी. 21 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन पर आएगी.

कन्याकुमारी से 20 दिसंबर को चलेगी ट्रेन: जानकारी के मुताबिक, चौथी गाड़ी संख्या 06107 कन्याकुमारी से 20 दिसंबर को रात्रि 8:55 बजे चलेगी. 23 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणस जंक्शन पहुंचेगी. पांचवीं गाड़ी संख्या 36109 चेन्नई सेंट्रल से 23 दिसंबर की सुबह 10:45 बजे चलकर 25 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 06111 कोयंबटूर से 25 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी. 27 दिसंबर को सुबह 1:30 बजे वाराणसी में आएगी. सातवीं गाड़ी संख्या 6113 चेन्नई सेंट्रल से 27 दिसंबर को सुबह 13:45 बजे रवाना होगी और 29 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन पर आएगी.

यह भी पढ़े-काशी में मंदिरों का अद्भुत संगम, आप भी कर सकते हैं एक साथ उत्तर-दक्षिण भारत की सैर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.