वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी की पहचान उसके घाटों से है, लेकिन कोरोना के चलते वाराणसी के सभी घाट सुनसान हो गए हैं. शाम होते ही अमूमन देशी और विदेशी पर्यटक यहां दिख जाते थे, लेकिन अब एक व्यक्ति भी नहीं दिखता है.
सुनसान पड़े घाट
शहर के नए अस्सी घाट पर शाम होते ही सुबह-ए-बनारस मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे, लेकिन अब सब कुछ वीरान सा पड़ा हुआ है. इन घाटों पर होने वाली गंगा आरती अब सिर्फ सांकेतिक रूप से एक बटुक की मदद से कराई जाती है. इन घाटों के सुनसान हुए 50 दिनों से अधिक हो गए.