ETV Bharat / state

विशेष परिस्थितियों में ही करें रेमडेसिविर का प्रयोग: सीएमओ

वाराणसी में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि विशेष परिस्थितियों में ही रेमडेसिविर का उपयोग किया जाए.

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:37 AM IST

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय
पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय

वाराणसी: जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो जनपद में 2420 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 11 मरीजो की मौत हो गई. लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या के कारण अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी देखी जा रही है. ऐसे में वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह ने जनसामान्य से अपील की है कि वह रेमडेसिविर इंजेक्शन का उपयोज विशेष परिस्थितियोंं में ही करें.

सीएमओ ने दी निजी अस्पतालों को चेतावनी

सीएमओ वी बी सिंह ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग को लेकर सख्ती दिखाई है. उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर यदि कोई निजी अस्पताल मनमानी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएमओ ने बताया कि वाराणसी जनपद में वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है. अब तक 5380 लाभार्थियों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है, जिसमें 3464 को पहली और 1916 को दूसरी डोज लगाई गई है.

पढ़ें: कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप नम्बर जारी, एडमिट कराने में मिलेगी मदद

जनपद में 16,730 एक्टिव केस हैं

वर्तमान में जनपद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 16,730 है, जबकि अब तक 35,580 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. 481 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवा दी है.

वाराणसी: जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो जनपद में 2420 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 11 मरीजो की मौत हो गई. लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या के कारण अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी देखी जा रही है. ऐसे में वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह ने जनसामान्य से अपील की है कि वह रेमडेसिविर इंजेक्शन का उपयोज विशेष परिस्थितियोंं में ही करें.

सीएमओ ने दी निजी अस्पतालों को चेतावनी

सीएमओ वी बी सिंह ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग को लेकर सख्ती दिखाई है. उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर यदि कोई निजी अस्पताल मनमानी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएमओ ने बताया कि वाराणसी जनपद में वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है. अब तक 5380 लाभार्थियों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है, जिसमें 3464 को पहली और 1916 को दूसरी डोज लगाई गई है.

पढ़ें: कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप नम्बर जारी, एडमिट कराने में मिलेगी मदद

जनपद में 16,730 एक्टिव केस हैं

वर्तमान में जनपद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 16,730 है, जबकि अब तक 35,580 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. 481 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.