ETV Bharat / state

विभूति एक्सप्रेस से 11 लाख रुपये के दर्द निवारक इंजेक्शन बरामद, पार्सल से पहुंचे वाराणसी

वाराणसी जीआरपी ने विभूति एक्सप्रेस से दर्द निवारक इंजेक्शन की 49 पेटियों को बरामद किया. इसकी कीमत बाजार में 1.47 लाख रुपये है.

विभूति एक्सप्रेस
विभूति एक्सप्रेस
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 8:21 AM IST

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी टीम को रविवार को बड़ी सफलता हासिल हुई. वाराणसी जीआरपी को विभूति एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल डिब्बों से नशीले इंजेक्शन के आने की सूचना मिली थी. इस दौरान चेकिंग में नशे की दवाइयों की एक खेप बरामद कर ली गई. इसके बाद जीआरपी ने मामले की जानकारी तत्काल ड्रग्स विभाग को दी.

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे एसके भगत और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत हेमन्त सिंह प्रभारी निरीक्षक द्वारा रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म और ट्रेनों में चेकिंग की जा रही थी. मुखबिर से उन्हें सूचना मिली की प्लेटफार्म नंंबर 2 पर विभूति एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल डिब्बों में नशीला इंजेक्शन आ रहा है. इस दवा का इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाता है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 2 पर अपनी टीम के साथ पहुंच गए. थोड़ी देर बाद ट्रेन प्लेटफार्म नंंबर 3 पर विभूति एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. इसके बाद पार्सलकर्मी 49 पैकेट (बंडल) ट्रेन से उतारकर नीचे रखकर ले जाने लगे. जीआरपी द्वारा उन कर्मियों को बंडलों को ले जाने से मना कर दिया गया. इसके बाद उन बंडलों को प्लेटफार्म पर ही रखवा दिया गया. जीआरपी टीम ने एक बंडल खोलकर देखा तो उसमें दर्द निवारक इंजेक्शन पाया गया.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी बंडलों से 1.47 लाख रुपये के वायल दर्द निवारक इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. इसकी कीमत 11 लाख 76 हजार रुपये है. इस मामले की जानकारी तुरंत ड्रग्स विभाग को दे गई. जीआरपी पुलिस मामले की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-पेट्रोल के टैंकर में भरकर ले जा रहे 22 लाख की शराब, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी टीम को रविवार को बड़ी सफलता हासिल हुई. वाराणसी जीआरपी को विभूति एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल डिब्बों से नशीले इंजेक्शन के आने की सूचना मिली थी. इस दौरान चेकिंग में नशे की दवाइयों की एक खेप बरामद कर ली गई. इसके बाद जीआरपी ने मामले की जानकारी तत्काल ड्रग्स विभाग को दी.

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे एसके भगत और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत हेमन्त सिंह प्रभारी निरीक्षक द्वारा रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म और ट्रेनों में चेकिंग की जा रही थी. मुखबिर से उन्हें सूचना मिली की प्लेटफार्म नंंबर 2 पर विभूति एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल डिब्बों में नशीला इंजेक्शन आ रहा है. इस दवा का इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाता है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 2 पर अपनी टीम के साथ पहुंच गए. थोड़ी देर बाद ट्रेन प्लेटफार्म नंंबर 3 पर विभूति एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. इसके बाद पार्सलकर्मी 49 पैकेट (बंडल) ट्रेन से उतारकर नीचे रखकर ले जाने लगे. जीआरपी द्वारा उन कर्मियों को बंडलों को ले जाने से मना कर दिया गया. इसके बाद उन बंडलों को प्लेटफार्म पर ही रखवा दिया गया. जीआरपी टीम ने एक बंडल खोलकर देखा तो उसमें दर्द निवारक इंजेक्शन पाया गया.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी बंडलों से 1.47 लाख रुपये के वायल दर्द निवारक इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. इसकी कीमत 11 लाख 76 हजार रुपये है. इस मामले की जानकारी तुरंत ड्रग्स विभाग को दे गई. जीआरपी पुलिस मामले की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-पेट्रोल के टैंकर में भरकर ले जा रहे 22 लाख की शराब, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.