वाराणसी: जीआरपी कैंट ने मंगलवार को एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देता था. वह जुआ और अय्याशी के लत की वजह से यात्रियों के मोबाइल को चोरी करता था. पंजाब में भी यह शातिर कई मामलों में जेल जा चुका है.
जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि शातिर चोर से पूछताछ में पता चला है कि उसका नाम शीतला तिवारी है. वह मूल रूप से लुधियाना पंजाब का रहने वाला है. इसके पहले भी वह पंजाब की जेल में मोबाइल चोरी के कारण जा चुका है. जमानत पर छूटने के बाद वह वाराणसी के लहरतारा में एक किराए का मकान लेकर रहने लगा था. जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में जाकर वह मोबाइल फोन की चोरी की घटना को अंजाम देता था. अभियुक्त के पास से कुल 14 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि चोरी के मोबाइल फोन को वह लुधियाना ले जाकर सस्ते दामों में बेच देता था.
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि शीतला तिवारी 4 सालों से मोबाइल चोरी करता है. जुआ खेलने, अय्याशी और नशा करने के लिए पैसे जरूरत पड़ने पर वह मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देता था. काशी में अधिकतम श्रद्धालु कैंट रेलवे स्टेशन पर आते हैं. वहीं, ज्यादा भीड़ का फायदा उठाकर शातिर चोर घटना को अंजाम दे देता था. जीआरपी ने आरोपी के पास से लाखों रुपये के कीमती मोबाइल फोन और नशीला पाउडर बरामद किया है. जीआरपी आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.