ETV Bharat / state

विधायक ने SDM पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, नगर विकास मंत्री से की शिकायत - एसडीएम सदर के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत

वाराणसी कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एसडीएम सदर के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से की है. विधायक का आरोप है कि रामनगर पालिका परिषद के कार्यालय में उन्हें बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई.

रामनगर चौराहे की दुकान पर बैठ गए कैंट बीजेपी एमएलए सौरभ श्रीवास्तव.
रामनगर चौराहे की दुकान पर बैठ गए कैंट बीजेपी एमएलए सौरभ श्रीवास्तव.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 12:58 PM IST

वाराणसी: कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एसडीएम सदर के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से की है. जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव रामनगर पालिका परिषद के कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्हें बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई.

वाराणसी कैंट से विधायक सौरभ श्रीवास्तव से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एसडीएम सदर के ऊपर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. रामनगर पालिका परिषद कार्यालय में कुर्सी न मिलने से नाराज कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कार्यालय से बाहर निकलकर रामनगर चौराहे पर स्थित एक दुकान पर बैठ गए. वहीं से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को फोन कर एसडीएम सदर की शिकायत की. नाराज विधायक सौरभ श्रीवास्तव को मनाने के लिए एसडीएम सदर प्रमोद पांडेय भी कार्यालय छोड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन विधायक की नाराजगी के आगे उनकी एक न चली.

विधायक बोले-एसडीएम सदर का बर्ताव नहीं रहा ठीक

कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि जब अधिकारी जनप्रतिनिधियों से ही सही बर्ताव नहीं कर रहे हैं तो आम जनता से कैसे करते होंगे, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके पूर्व भी एसडीएम सदर के खिलाफ शिकायतें आ रही थीं. विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आगे कहा कि एसडीएम सदर के व्यवहार के खिलाफ शिकायत ऊपर कर दी गई है.

एसडीएम सदर ने दुर्व्यवहार की बात को बताया गलत

इस मामले पर एसडीएम सदर प्रमोद पांडेय ने कहा कि विधायक सौरव श्रीवास्तव से दुर्व्यवहार की बात सरासर गलत है. विधायक जब कार्यालय में आए तो उनके लिए कुर्सी मंगवाई गई, लेकिन कुछ लोगों के बहकावे में आने से विधायक नाराज हो गए. प्रमोद पांडेय ने आगे कहा कि उन्होंने विधायक के साथ किसी तरह की बदसलूकी नहीं की है.

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार कैंट बीजेपी विधायक सौरव श्रीवास्तव रामनगर के वारी गढ़ही स्थित एक विद्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पहुंचे हुए थे. इस दौरान स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव मैट्रियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट पहुंचे. जहां गांव वालों ने इस प्लांट पर आपत्ति जताई, जिस पर विधायक सौरव श्रीवास्तव अधिकारियों से इस सिलसिले में बातचीत करने के लिए रामनगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे.

आरोप है कि वहां विधायक को बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई. इसी से नाराज बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव अपने समर्थकों के साथ रामनगर किले के पास जाकर बैठ गए. जहां उन्होंने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से एसडीएम के खिलाफ शिकायत की.

वाराणसी: कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एसडीएम सदर के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से की है. जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव रामनगर पालिका परिषद के कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्हें बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई.

वाराणसी कैंट से विधायक सौरभ श्रीवास्तव से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एसडीएम सदर के ऊपर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. रामनगर पालिका परिषद कार्यालय में कुर्सी न मिलने से नाराज कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कार्यालय से बाहर निकलकर रामनगर चौराहे पर स्थित एक दुकान पर बैठ गए. वहीं से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को फोन कर एसडीएम सदर की शिकायत की. नाराज विधायक सौरभ श्रीवास्तव को मनाने के लिए एसडीएम सदर प्रमोद पांडेय भी कार्यालय छोड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन विधायक की नाराजगी के आगे उनकी एक न चली.

विधायक बोले-एसडीएम सदर का बर्ताव नहीं रहा ठीक

कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि जब अधिकारी जनप्रतिनिधियों से ही सही बर्ताव नहीं कर रहे हैं तो आम जनता से कैसे करते होंगे, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके पूर्व भी एसडीएम सदर के खिलाफ शिकायतें आ रही थीं. विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आगे कहा कि एसडीएम सदर के व्यवहार के खिलाफ शिकायत ऊपर कर दी गई है.

एसडीएम सदर ने दुर्व्यवहार की बात को बताया गलत

इस मामले पर एसडीएम सदर प्रमोद पांडेय ने कहा कि विधायक सौरव श्रीवास्तव से दुर्व्यवहार की बात सरासर गलत है. विधायक जब कार्यालय में आए तो उनके लिए कुर्सी मंगवाई गई, लेकिन कुछ लोगों के बहकावे में आने से विधायक नाराज हो गए. प्रमोद पांडेय ने आगे कहा कि उन्होंने विधायक के साथ किसी तरह की बदसलूकी नहीं की है.

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार कैंट बीजेपी विधायक सौरव श्रीवास्तव रामनगर के वारी गढ़ही स्थित एक विद्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पहुंचे हुए थे. इस दौरान स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव मैट्रियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट पहुंचे. जहां गांव वालों ने इस प्लांट पर आपत्ति जताई, जिस पर विधायक सौरव श्रीवास्तव अधिकारियों से इस सिलसिले में बातचीत करने के लिए रामनगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे.

आरोप है कि वहां विधायक को बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई. इसी से नाराज बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव अपने समर्थकों के साथ रामनगर किले के पास जाकर बैठ गए. जहां उन्होंने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से एसडीएम के खिलाफ शिकायत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.