वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बीएचयू के छात्रों सहित विभिन्न राजनीतिक संगठन एवं गैर राजनीतिक संगठन के छात्र- छात्राओं ने रविवार को किसान आंदोलन के दौरान मृत किसानों श्रद्धांजलि. छात्र- छात्राओं ने ज्वाइंट एक्शन कमिटी के बैनर तले 22 किसानों को दीपक से हल बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान छात्र-छात्रों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
छात्रों ने कहा कि हल बनाकर सरकार को यह बताने का काम किया कि किसानों की समस्या का हल किसानों के द्वारा ही निकलेगा न कि दिल्ली में बैठे मंत्रियों के द्वारा. छात्र राज अभिषेक ने बताया मुख्य द्वार पर कैंडल और दीपक जलाकर किसान आंदोलन में मृत 22 किसानों को श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से किसान आंदोलन कर रहे हैं. सरकार किसानों की बातों को सुने और उनके खिलाफ एफआईआर न दर्ज कराए.