वाराणसी : अमूमन बनारस कहे जाने वाले शहर को वाराणसी का नाम क्यों मिला. जवाब है कि वरुणा और अस्सी नदी के बीच बसे होने के कारण शहर को वाराणसी के नाम से जाना जाता है. बनारस के आसपास से तीन नदियां गुजरती हैं. वरुणा, अस्सी और गंगा. गंगा तो वाराणसी में अभी भी बह रही है मगर वरुणा और अस्सी नदी अपना अस्तित्व खो चुकी है. फिलहाल अस्सी नदी अभी उद्गम स्थल कंचनपुर में ही नाले की तरह दिखती है ( Assi river turned into drain), जो वाराणसी के अस्सी घाट के पास गंगा में मिलती है. गंगा में मिलने के दौरान तो यह पूरे तरह से सीवर ड्रेन नजर आती है.अब सरकार ने इस नाला बनी अस्सी की सुध ली है. वाराणसी नगर निगम का जलकल विभाग जापान सरकार की एजेंसी जायका की मदद से अस्सी नदी को पुनर्जीवित करेगा. इस नदी की साफ-सफाई की शुरुआत अस्सी नदी के उद्गम स्थल से होगी. ( cleaning of Varanasi Assi river)
जलकल महाप्रबंधक का कहना है कि जापान के साथ मिलकर विभाग एचटीयू पोर्टेबल ट्रीटमेंट यूनिट स्थापित किया जाएगा. सेफ्टी टैंक और घरों से निकलने वाले गंदे पानी को एसटीपी के जरिये साफ करने के बाद ही नदी में भेजा जाएगा. हालात को जानने के लिए एक यूनिवर्सिटी के सहयोग से विभाग इस इलाके का सर्वे किया जा रहा है. इस प्लान के मुताबिक अस्सी नदी के आसपास के तालाब भी साफ होंगे. इन तालाबों को अमृत सरोवर के कांसेप्ट के तहत बेहतर किया जाएगा. अस्सी नदी के रूट में अतिक्रमण को हटाने का काम कई डिपार्टमेंट को सौंपा गया है. विभाग ने अब तक 700 घरों में सर्वे किया है. सर्वे में यह बात सामने आई है कि इतनी बड़ी आबादी ने कभी भी अपने सेफ्टी टैंक साफ नहीं करवाएं गए हैं. इस कारण अस्सी नदी मैली हो रही है.
पढ़ें : NGT ने वरुणा और अस्सी नदी के पुनरुद्धार के लिए गठित की निगरानी समिति