वाराणसी: कोविड-19 की जंग को जीतने के लिए पूरा देश अपने घरों में कैद है. लोग कोरोना के प्रति लोगों का जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में चित्रकार विजय अपनी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
विजय ने पेंटिंग के माध्यम से भगवान गणेश को कोरोना वायरस का त्रिशूल से अंत करते हुए दिखाया है. वहीं दूसरी पेंटिग में उन्होंने भगवान गणेश को मास्क लगाकर घर में रहने का संदेश देते हुए दर्शाया है. विजय ने बताया कि वो प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि काशी सहित पूरे देश और पूरे विश्व से कोरोना महामारी का अंत हो.
![painter made people aware by a painting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-1-corona-god-ganesha-peting-vis-with-byte-up10036_12052020142503_1205f_1589273703_983.png)
इसके लिए हम सब लोग लॉकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें और घरों में सुरक्षित रहें. पेंटिंग के माध्यम से उन्होंने उन लोगों को समझाने का प्रयास किया जो शासन और प्रशासन की बात नहीं मान रहे हैं. वो शायद इस पेंटिंग को देखकर मास्क लगाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें-अंतरर्राष्ट्रीय नर्स दिवस विशेष: कोरोना वॉरियर्स ने कहा- हमें इस सेवा भाव पर है गर्व