ETV Bharat / state

विद्युत कर्मियों की हड़ताल के मद्देनजर मंडलीय कंट्रोल रूम स्थापित - वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल

वाराणसी के बिजली कर्मचारी 1 सितंबर से हड़ताल पर चले गए हैं. इससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने इसके मद्देनजर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके माध्यम से बिजली से जुड़ी किसी समस्या के लिए प्रशासन से मदद मांगी जा सकती है.

Varanasi news
Varanasi news
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 1:24 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिजली विभाग में निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी 1 सितंबर से कार्य बहिष्कार पर हैं. ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर विद्युत कर्मियों की हड़ताल के दृष्टिगत कमिश्नर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया. इसका टेलीफोन नंबर 0542-2502158 है. यह कंट्रोल रूम 4 अक्टूबर की अर्धरात्रि से चालू हो गया है. किसी भी स्थिति से निपटने एवं शिकायतों का तुरंत निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी चार शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. कंट्रोल रूम में हर प्रकार की शिकायत को नोट कर उसके तत्काल निस्तारण की कोशिश की जा रही है.

कंट्रोल रूम में इन अधिकारियों की तैनाती

कंट्रोल रूम सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक नोडल अधिकारी के रूप में उपनिरीक्षक पंचायत के साथ विद्युत कर्मी विनोद कुमार एवं सूरज कुमार पटेल. दोपहर 12:00 से शाम 6:00 बजे तक नोडल अधिकारी के रूप में संयुक्त आयुक्त उद्योग के साथ विद्युत कर्मी कृष्ण मोहन मिश्रा एवं ज्ञान प्रकाश पटेल. शाम 6:00 बजे से लेकर मध्य रात्रि 12:00 बजे तक नोडल अधिकारी के रूप में उपनिदेशक अल्पसंख्यक के साथ विद्युत कर्मी शिव शंकर सिंह यादव एवं शरद कुमार मौर्य. रात्रि 12:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक नोडल अधिकारी के रूप में उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या के साथ विद्युत कर्मी देव आनंद चौरसिया एवं बृजेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई है.

कमिश्नरी में खुला है कंट्रोल रूम

कमिश्नरी में खोले गए कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी शासन एवं अन्य उच्च स्तर द्वारा निर्धारित प्रारूप पर वांछित सूचना मंडल के जनपदों से प्राप्त कर संकलित कमिश्नर को रोजाना उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा कंट्रोल रूम में दूरभाष व अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचना शिकायत अन्य आवश्यक सूचना भी रजिस्टर में अंकित कर कमिश्नर को इससे अवगत कराया जाएगा.

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिजली विभाग में निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी 1 सितंबर से कार्य बहिष्कार पर हैं. ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर विद्युत कर्मियों की हड़ताल के दृष्टिगत कमिश्नर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया. इसका टेलीफोन नंबर 0542-2502158 है. यह कंट्रोल रूम 4 अक्टूबर की अर्धरात्रि से चालू हो गया है. किसी भी स्थिति से निपटने एवं शिकायतों का तुरंत निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी चार शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. कंट्रोल रूम में हर प्रकार की शिकायत को नोट कर उसके तत्काल निस्तारण की कोशिश की जा रही है.

कंट्रोल रूम में इन अधिकारियों की तैनाती

कंट्रोल रूम सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक नोडल अधिकारी के रूप में उपनिरीक्षक पंचायत के साथ विद्युत कर्मी विनोद कुमार एवं सूरज कुमार पटेल. दोपहर 12:00 से शाम 6:00 बजे तक नोडल अधिकारी के रूप में संयुक्त आयुक्त उद्योग के साथ विद्युत कर्मी कृष्ण मोहन मिश्रा एवं ज्ञान प्रकाश पटेल. शाम 6:00 बजे से लेकर मध्य रात्रि 12:00 बजे तक नोडल अधिकारी के रूप में उपनिदेशक अल्पसंख्यक के साथ विद्युत कर्मी शिव शंकर सिंह यादव एवं शरद कुमार मौर्य. रात्रि 12:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक नोडल अधिकारी के रूप में उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या के साथ विद्युत कर्मी देव आनंद चौरसिया एवं बृजेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई है.

कमिश्नरी में खुला है कंट्रोल रूम

कमिश्नरी में खोले गए कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी शासन एवं अन्य उच्च स्तर द्वारा निर्धारित प्रारूप पर वांछित सूचना मंडल के जनपदों से प्राप्त कर संकलित कमिश्नर को रोजाना उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा कंट्रोल रूम में दूरभाष व अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचना शिकायत अन्य आवश्यक सूचना भी रजिस्टर में अंकित कर कमिश्नर को इससे अवगत कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.