वाराणसी : वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित टी-20 टूर्नामेंट का उद्घाटन करने आए प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि वहां जो दुर्घटना हुई है, उसकी निष्पक्ष जांच कराने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. दरअसल, प्रदेश के खेलकूद युवा कल्याण एवं पंचायत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी सोमवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने दिव्यांग T-20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता-2021 का उद्घाटन किया. इस दौरान तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री अनिल राजभर ने किया है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. वहीं सीएम T-20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता-2021 के समापन समारोह में शिरकत करेंगे. उससे पहले कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सोमवार को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस प्रतियोगिता में 6 टीमें भाग ले रही हैं. वहीं इस संबंध में बात करते हुए ईस्ट जोन टीम के कप्तान ने बताया कि ये जो हमारा मैच चल रहा है, इसमें 5 जोन को भारत मे बांटा गया है. उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद देना चाहता हूं. इससे हम लोगों का मनोबल बढ़ता है. इससे दिव्यांगजन आगे आकर समाज में अपना योगदान दे सकेंगे.
इसे भी पढे़ं- लखीमपुर बवाल : हिटलर के शासन काल में भी नहीं थी इतनी तानाशाही : अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हम लोग T-20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में आए हुए है. दिव्यांगजनों का मंत्री अनिल राजभर जी ने कितना बढ़िया आयोजन किया है. मैं धन्यवाद देना चाहता हूं मंत्री अनिल राजभर जी का, जिन्होंने देश भर से पैरा खिलाड़ियों को एकत्र किया है. वहीं उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कहा कि लखीमपुर की जो घटना है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उनका कहना था कि उस घटना को मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान लिया है और आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए हैं. आज विपक्ष के पास उत्तर प्रदेश और देश में राजनीति करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए विपक्ष परेशान है और इसलिए किसी तरीके के मामले को उठाकर आग में घी डालने का काम विपक्ष कर रहा है. विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है.