वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. यहां पहुंचने के साथ ही उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया और निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया. उन्होंने विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के काम में तेजी लाने की बात कहते हुए, सुरक्षा व्यवस्था पर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण
प्रदेश के मुख्य सचिव शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजन किया. दर्शन करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का मॉडल देखा. अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से चल रहे कार्यों, ध्वस्तीकरण, मलबा निस्तारण की अपडेट जानकारी दी. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों से सावन माह और शिवरात्रि पर होने वाली भीड़ के प्रवेश और निकास के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रवेश और निकास की व्यवस्था अलग-अलग की जाए, ताकि जितने श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आए. उतने ही श्रद्धालु मंदिर के बाहर भी निकल सकें.
पढ़ें- बनारस के घाटों पर लौटने लगी रौनक, लोगों में उत्साह
क्षतिग्रस्त सड़कें होगी जल्द ठीक
सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ का पूरा परिसर भव्य तरीके से तैयार किया जाए. कॉरिडोर भव्य हो उसी दिशा में शासन और प्रशासन के लोग प्रयास कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द ही वह अपने बहुत भव्य रूप में सामने आएगा. वहीं खराब सड़कों को लेकर मुख्य सचिव ने कहा कि बारिश का समय खत्म हुआ है और कई जगह पर बाढ़ आई थी. जब भी बारिश ज्यादा होती है तो सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं, जैसा कि मुख्यमंत्री ने इसकी समीक्षा की है और निर्देश दिए हैं कि नवंबर के अंत तक सारी सड़कें ठीक कर दी जाएंगी.
उन्होंने किसान पाठशाला के संदर्भ में कहा कि किसानों के लिए पाठशाला चलाई जा रही है. इससे आधुनिक तकनीक के बारे में किसानों को जानकारी दी जा रही है. उत्पादकता बढ़ाने के लिए जो भी सहायता की आवश्यकता होगी वह किसानों को प्रदान की जाएगी. वहीं रबी की फसल पर आयोजित संगोष्ठी में उन्होंने बताया कि आज किसानों की बहुत सी समस्याएं सामने आई हैं, जिनका निराकरण जल्द होगा.