वाराणसी: UP STF और क्राइम ब्रान्च यूनिट कमिश्नरेट महाराष्ट्र की संयुक्त टीम ने बच्ची से दुष्कर्म की घटना में वांछित अभियुक्त विशाल कन्नौजिया को वाराणसी के कैण्ट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अभियुक्त विशाल कन्नौजिया मिर्जापुर जनपद का रहने वाला है.
यूपी एसटीएफ के वाराणसी यूनिट के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 14 नवम्बर 2023 को थाना मीरा भाइंदर वसई विरार क्षेत्रान्तर्गत 09 वर्षीय बालिका से हुए दुष्कर्म की घटना के सम्बन्ध में थाना मीरा भाइंदर वसई विरार पर विभिन्न धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत हुआ था. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज व सबूतों के आधार पर विशाल कन्नौजिया द्वारा ऐसा जघन्य अपराध करना सामने आया था. विशाल घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.
उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट महाराष्ट्र को सूचना मिली रही थी कि अभियुक्त अपने गांव जनपद मिर्जापुर व आसपास के जनपदों में छिपकर रह रहा है. इस सम्बन्ध में एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम व मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च यूनिट की टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर शनिवार को अभियुक्त विशाल कन्नौजिया को वाराणसी के थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन कैण्ट के प्लेट फार्म नं. 9 की तरफ जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं गिरफ्तार अभियुक्त विशाल ने पूछताछ में बताया कि वह अपने भाई व पिता के साथ काफी समय से मुम्बई में रहता था. कम्प्यूटर पार्ट्स की डीलवरी का कार्य करता था. 14 नवम्बर 2023 को रास्ते में सुनसान जगह पर 09 वर्षीय बालिका को अकेला पाकर उसने दुस्साहसिक ढंग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था और लुकछिप कर अपने गांव जनपद मिर्जापुर व वाराणसी के आसपास में रहता था.