ETV Bharat / state

शाइन सिटी फर्जीवाड़ा: करोड़ों के घोटाले के एक और आरोपी को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि करोड़ों के शाइन सिटी घोटाला में एक और आरोपी को पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार किया है. बता दें कि वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का अब तक तीसरे राज्य का सफल आपरेशन हैं. इसके पहले पुलिस आरोपियों को बिहार और बंगाल से भी गिरफ्तार कर चुकी है.

शाइन सिटी फर्जीवाड़ा
शाइन सिटी फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 9:22 AM IST

वाराणसी: शाइन सिटी फर्जीवाड़ा प्रकरण में करोड़ों के घोटाले का एक और आरोपी राजीव सिंह गिरफ्तार किया गया है. राजीव सिंह को राजस्थान की राजधानी जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस टीम ने इसे तब गिरफ्तार किया जब यह जयपुर के एक चार सितारा होटल में आराम फरमा रहा था. वहीं, आपको बता दें कि वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का अब तक तीसरे राज्य का सफल आपरेशन हैं. इसके पहले पुलिस आरोपियों को बिहार और बंगाल से भी गिरफ्तार कर चुकी है.


शातिर राजीव वाराणसी के सुसुवाही, चितईपुर का रहने वाला है. यह आधा दर्जन मामलों में कई महीनो से वांछित था. अब वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा, शाइन सिटी से जुड़ी, पिछले चंद दिनों में ये चौथी गिरफ्तारी है. पुलिस टीम गिरफ्तार राजीव को जयपुर से लेकर वाराणसी ला रही है. वाराणसी के न्यायलय से राजीव सिंह पर NBW जारी है. वहीं, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए इनाम देने की भी घोषणा की है. वहीं हाल ही में ACS Home द्वारा इस मामले के मुख्य आरोपी राशिद और आसिफ नसीम पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. शातिर राजीव सिंह इस गैंग का प्रमुख सदस्य हैं.

वहीं, इस प्रकरण के संबंध में बात करते हुए पुलिस कमिश्नर, कमिश्नरेट वाराणसी, ए. सतीश गणेश ने बताया कि करोड़ों के शाइन सिटी घोटाला में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त जिसका नाम राजीव सिंह है. इसे जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. जयपुर के थाना बजाज नगर में इनकी गिरफ्तारी दिखाई गई है. वहीं उन्होंने बताया कि हमारी टीम जयपुर से इसे सड़क मार्ग से वाराणसी ला रही है. इसे कल न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. वहां उसके रिमांड की डिमांड की जाएगी.

यह भी पढ़ें- इश्कबाजी में ठांय-ठांय, दो लहूलुहान युवक ट्रामा सेंटर रेफर

इस प्रकार से विगत 15 दिनों में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा शाइन सिटी करोड़ों के घोटाले से संबंधित ये चौथा अभियुक्त है. जिसकी गिरफ्तारी की गयी है. हमारी क्राइम ब्रांच व युवा टीम है उसके द्वारा यह कार्य किया गया है. वहीं, आगे भी प्रकरण में जो वांछित है. उनके लिए टीमें सक्रिय होकर कार्य कर रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि इसमे उल्लेखनीय बात यह है कि विगत तीन गिरफ्तारियां अलग-अलग राज्यों जैसे कि बिहार, बंगाल और अब राजस्थान यहां से गिरफ्तारी हुई है और हम अपनी टीम को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत भी करेंगे.

वाराणसी: शाइन सिटी फर्जीवाड़ा प्रकरण में करोड़ों के घोटाले का एक और आरोपी राजीव सिंह गिरफ्तार किया गया है. राजीव सिंह को राजस्थान की राजधानी जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस टीम ने इसे तब गिरफ्तार किया जब यह जयपुर के एक चार सितारा होटल में आराम फरमा रहा था. वहीं, आपको बता दें कि वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का अब तक तीसरे राज्य का सफल आपरेशन हैं. इसके पहले पुलिस आरोपियों को बिहार और बंगाल से भी गिरफ्तार कर चुकी है.


शातिर राजीव वाराणसी के सुसुवाही, चितईपुर का रहने वाला है. यह आधा दर्जन मामलों में कई महीनो से वांछित था. अब वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा, शाइन सिटी से जुड़ी, पिछले चंद दिनों में ये चौथी गिरफ्तारी है. पुलिस टीम गिरफ्तार राजीव को जयपुर से लेकर वाराणसी ला रही है. वाराणसी के न्यायलय से राजीव सिंह पर NBW जारी है. वहीं, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए इनाम देने की भी घोषणा की है. वहीं हाल ही में ACS Home द्वारा इस मामले के मुख्य आरोपी राशिद और आसिफ नसीम पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. शातिर राजीव सिंह इस गैंग का प्रमुख सदस्य हैं.

वहीं, इस प्रकरण के संबंध में बात करते हुए पुलिस कमिश्नर, कमिश्नरेट वाराणसी, ए. सतीश गणेश ने बताया कि करोड़ों के शाइन सिटी घोटाला में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त जिसका नाम राजीव सिंह है. इसे जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. जयपुर के थाना बजाज नगर में इनकी गिरफ्तारी दिखाई गई है. वहीं उन्होंने बताया कि हमारी टीम जयपुर से इसे सड़क मार्ग से वाराणसी ला रही है. इसे कल न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. वहां उसके रिमांड की डिमांड की जाएगी.

यह भी पढ़ें- इश्कबाजी में ठांय-ठांय, दो लहूलुहान युवक ट्रामा सेंटर रेफर

इस प्रकार से विगत 15 दिनों में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा शाइन सिटी करोड़ों के घोटाले से संबंधित ये चौथा अभियुक्त है. जिसकी गिरफ्तारी की गयी है. हमारी क्राइम ब्रांच व युवा टीम है उसके द्वारा यह कार्य किया गया है. वहीं, आगे भी प्रकरण में जो वांछित है. उनके लिए टीमें सक्रिय होकर कार्य कर रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि इसमे उल्लेखनीय बात यह है कि विगत तीन गिरफ्तारियां अलग-अलग राज्यों जैसे कि बिहार, बंगाल और अब राजस्थान यहां से गिरफ्तारी हुई है और हम अपनी टीम को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.