ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनावों में बड़ी जीत, लेकिन बिना भवन फिर 5 साल चलेगा मिनी सदन - यूपी निकाय चुनाव परिणाम 2023

वाराणसी में इस बार भी मिनी सदन के लिए कोई जगह नहीं तय हो पाई है. बता दें कि पिछली बार नगर निगम के बगल में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के दौरान मिनी सदन का हॉल तोड़ दिया गया था.

वाराणसी नगर निगम
वाराणसी नगर निगम
author img

By

Published : May 14, 2023, 9:10 AM IST

वाराणसी: नगर निगम के मिनी सदन की रूपरेखा तैयार हो चुकी है. 90 की जगह 100 वार्डों के पार्षद इस बार मिनी सदन की बैठकों में हिस्सा लेंगे. पिछली बार नगर निगम के ठीक बगल में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के दौरान मिनी सदन का हॉल तोड़ दिया गया. इस बार नए सदन की शुरुआत कहां और कैसे होगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा. क्योंकि, मिनी सदन के लिए कोई जगह अभी फिलहाल नहीं है.

टाउन हाल में अस्थायी तौर पर सदन को चलाया जाता रहा है और उम्मीद है कि पहली सदन की बैठक भी यहीं पर होगी और मेयर सहित बाकी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह भी टाउन हाल में ही संपन्न किया जाएगा. फिलहाल यह अभी निर्धारित नहीं है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के पिछले सदन के कार्यकाल में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाना था जो नगर निगम से बिल्कुल सटे स्थान पर हुआ करता था. इसी जगह नगर निगम के मिनी सदन को भी संचालित किया जाता था. लेकिन, भारत और जापान के मैत्री के साथ तैयार हो रहे कन्वेंशन सेंटर में यह हॉल भी तोड़ दिया गया और बदले में नए सदन को बनाने की बात कही गई थी.

इस पर तत्कालीन मेयर मृदुला जयसवाल की भी सहमति हुई थी. इसे लेकर प्रयास भी शुरू हुए और उस वक्त 5 करोड़ का बजट भी सेंशन हुआ. लेकिन, काम शुरू नहीं हुआ. इसकी वजह से बजट के पैसे को लौटा दिया गया और इस बार भी अब तक मिनी सदन के लिए कोई स्थान स्थायी तौर पर तैयार ही नहीं है. इसकी वजह से इस बार मिनी सदन का संचालन भी अस्थायी तौर पर ही किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: वाराणसी के नए महापौर बने अशोक तिवारी, क्या पहले के बीजेपी मेयर की तरह होगा हश्र, रहा है ये इतिहास

वाराणसी: नगर निगम के मिनी सदन की रूपरेखा तैयार हो चुकी है. 90 की जगह 100 वार्डों के पार्षद इस बार मिनी सदन की बैठकों में हिस्सा लेंगे. पिछली बार नगर निगम के ठीक बगल में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के दौरान मिनी सदन का हॉल तोड़ दिया गया. इस बार नए सदन की शुरुआत कहां और कैसे होगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा. क्योंकि, मिनी सदन के लिए कोई जगह अभी फिलहाल नहीं है.

टाउन हाल में अस्थायी तौर पर सदन को चलाया जाता रहा है और उम्मीद है कि पहली सदन की बैठक भी यहीं पर होगी और मेयर सहित बाकी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह भी टाउन हाल में ही संपन्न किया जाएगा. फिलहाल यह अभी निर्धारित नहीं है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के पिछले सदन के कार्यकाल में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाना था जो नगर निगम से बिल्कुल सटे स्थान पर हुआ करता था. इसी जगह नगर निगम के मिनी सदन को भी संचालित किया जाता था. लेकिन, भारत और जापान के मैत्री के साथ तैयार हो रहे कन्वेंशन सेंटर में यह हॉल भी तोड़ दिया गया और बदले में नए सदन को बनाने की बात कही गई थी.

इस पर तत्कालीन मेयर मृदुला जयसवाल की भी सहमति हुई थी. इसे लेकर प्रयास भी शुरू हुए और उस वक्त 5 करोड़ का बजट भी सेंशन हुआ. लेकिन, काम शुरू नहीं हुआ. इसकी वजह से बजट के पैसे को लौटा दिया गया और इस बार भी अब तक मिनी सदन के लिए कोई स्थान स्थायी तौर पर तैयार ही नहीं है. इसकी वजह से इस बार मिनी सदन का संचालन भी अस्थायी तौर पर ही किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: वाराणसी के नए महापौर बने अशोक तिवारी, क्या पहले के बीजेपी मेयर की तरह होगा हश्र, रहा है ये इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.