ETV Bharat / state

राज्यपाल ने सोनभद्र में आदिवासी समाज को पट्टा वितरित किया

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोनभद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में वन अधिकार कानून के तहत आदिवासी समाज को पट्टा वितरित किया. इसके साथ ही राज्यपाल ने कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

etv bharat
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
author img

By

Published : May 19, 2022, 10:14 AM IST

Updated : May 19, 2022, 8:28 PM IST

सोनभद्रः जिले में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को बनवासी सेवा कुंज आश्रम चपकी में वन अधिकार कानून के तहत आदिवासी समाज को पट्टा वितरित किया. साथ ही तीन सफाई कर्मियों को पुरस्कार तथा सफाई किट दिया. वहीं, सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण कराने वाली दो संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र, क्षय रोगियों के लिए अच्छा कार्य करने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी तथा लायंस क्लब के चेयरमैन को प्रशस्ति पत्र दिया. पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत कोविड से माता-पिता की मृत्यु होने के कारण अनाथ हुए दो बच्चों को चेक भी सौंपा.

राज्यपाल ने अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत अधिनियम 2006 एवं संशोधन नियम 2012 के अंतर्गत स्वीकृत दावों के दावेदारों को भूमि का पट्टा वितरित किया. दुद्धी तहसील के बभनी ब्लाक के अनुसूचित जनजाति के खरवार, गोंड, अगरिया, भूईया, पनिका, बैगा व चेरो समुदाय को प्रतिनिधित्व के तौर पर सात वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया. लाभार्थियों में कलावती, फूलमती, वीरसिंह, कोइलरवा, रूपशाह, रामचंद्र और तुलसीदास आदि प्रमुख रहे. बता दें कि कुल 576 परिवारों को यह पट्टा दिया जाना है.

इसे भी पढ़ें-अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा और स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाएं पहुंचना चाहिएः आनंदीबेन पटेल

वहीं, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी और आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने हेतु प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को घर की चाबी प्रदान की. इसके बाद राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायत असनहर पर आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुई. वहीं, प्राथमिक विद्यालय असनहर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बभनी का निरीक्षण करते हुए छात्र छात्राओं से वार्ता कर पठन-पाठन का हाल जाना.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्रः जिले में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को बनवासी सेवा कुंज आश्रम चपकी में वन अधिकार कानून के तहत आदिवासी समाज को पट्टा वितरित किया. साथ ही तीन सफाई कर्मियों को पुरस्कार तथा सफाई किट दिया. वहीं, सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण कराने वाली दो संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र, क्षय रोगियों के लिए अच्छा कार्य करने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी तथा लायंस क्लब के चेयरमैन को प्रशस्ति पत्र दिया. पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत कोविड से माता-पिता की मृत्यु होने के कारण अनाथ हुए दो बच्चों को चेक भी सौंपा.

राज्यपाल ने अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत अधिनियम 2006 एवं संशोधन नियम 2012 के अंतर्गत स्वीकृत दावों के दावेदारों को भूमि का पट्टा वितरित किया. दुद्धी तहसील के बभनी ब्लाक के अनुसूचित जनजाति के खरवार, गोंड, अगरिया, भूईया, पनिका, बैगा व चेरो समुदाय को प्रतिनिधित्व के तौर पर सात वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया. लाभार्थियों में कलावती, फूलमती, वीरसिंह, कोइलरवा, रूपशाह, रामचंद्र और तुलसीदास आदि प्रमुख रहे. बता दें कि कुल 576 परिवारों को यह पट्टा दिया जाना है.

इसे भी पढ़ें-अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा और स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाएं पहुंचना चाहिएः आनंदीबेन पटेल

वहीं, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी और आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने हेतु प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को घर की चाबी प्रदान की. इसके बाद राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायत असनहर पर आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुई. वहीं, प्राथमिक विद्यालय असनहर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बभनी का निरीक्षण करते हुए छात्र छात्राओं से वार्ता कर पठन-पाठन का हाल जाना.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 19, 2022, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.