ETV Bharat / state

तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल - up governor anandiben patel reached varanasi

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची. इस दौरान महामहिम राज्यपाल ने सर्किट हाउस के गवर्नर सुईट पहुंचकर विश्राम किया. राज्यपाल आज सोमवार शाम 5 बजे वाराणसी की महिला संगठनों, एनजीओ और महिला क्लब के सदस्यों के साथ बैठक करेंगी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 4:31 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राज्यपाल का काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचा, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल थोड़ी देर सर्किट हाउस के गवर्नर सुईट में विश्राम किया.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज शाम 5 बजे वाराणसी की तमाम महिला संगठनों, एनजीओ और महिला क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. इस दौरान वे जिले में महिलाओं को दिए जा रहे सरकारी लाभ, योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करेंगी.

अपने दौरे के दूसरे दिन यानी मंगलवार को राज्यपाल सुबह सेवापुरी ब्लाक के लिए रवाना होंगी. नीति आयोग की तरफ से मॉडल ब्लॉक के तौर पर विकसित किए गए इस स्थान पर 2 गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा और यहां मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व अन्य महिलाओं से मुलाकात भी करेंगी. इसके अलावा राज्यपाल को कुपोषित बच्चों की माताओं से भी मुलाकात करनी है.

4 नवंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाबा विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी. इसके बाद सर्किट हाउस में जनपद में 'मिशन शक्ति' की प्रगति की समीक्षा भी राज्यपाल करेंगी. वहीं, दोपहर के भोजन के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ के लिए रवाना होंगी.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: दशाश्वमेध घाट पर शहीदों की याद में रोशन हुए आकाशदीप

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राज्यपाल का काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचा, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल थोड़ी देर सर्किट हाउस के गवर्नर सुईट में विश्राम किया.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज शाम 5 बजे वाराणसी की तमाम महिला संगठनों, एनजीओ और महिला क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. इस दौरान वे जिले में महिलाओं को दिए जा रहे सरकारी लाभ, योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करेंगी.

अपने दौरे के दूसरे दिन यानी मंगलवार को राज्यपाल सुबह सेवापुरी ब्लाक के लिए रवाना होंगी. नीति आयोग की तरफ से मॉडल ब्लॉक के तौर पर विकसित किए गए इस स्थान पर 2 गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा और यहां मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व अन्य महिलाओं से मुलाकात भी करेंगी. इसके अलावा राज्यपाल को कुपोषित बच्चों की माताओं से भी मुलाकात करनी है.

4 नवंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाबा विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी. इसके बाद सर्किट हाउस में जनपद में 'मिशन शक्ति' की प्रगति की समीक्षा भी राज्यपाल करेंगी. वहीं, दोपहर के भोजन के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ के लिए रवाना होंगी.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: दशाश्वमेध घाट पर शहीदों की याद में रोशन हुए आकाशदीप

Last Updated : Nov 2, 2020, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.