वाराणसी: केंद्रीय भारी उधोग मंत्री व चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय ने वाराणसी के सलारपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पूरे देश और दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात हो रही है. लोकतांत्रिक भारत और विश्व में मोदी का जनता से जुड़ने का यह एक अभिनव प्रयोग है. आज 100वें एपिसोड में करोड़ों लोग मन की बात से जुड़े हैं.
मन की बात के जरिए लोगों ने महसूस किया कि कैसे एक जन नेता जनता से सीधे जुड़ता है. आज देश बड़ा उत्साहित है कि कैसे मोदी की पहल से जम्मू कश्मीर के अंदर एक आदमी स्लेट और पेंसिल का छोटा सा 15 से 20 आदमी के साथ एक कारोबार शुरू करता है और उसका कारोबार इतना बढ़ जाता है कि आज वह एक नया प्लांट लगाने जा रहा है, जिसमें 200 लोग जुड़ रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि मन की बात के चलते देश में चर्चा होने से रोजगार भी बढ़ता है और एक नया प्रयोग देश की जनता ने देखा. निश्चित तौर पर एक गैर राजनीतिक जनता के नेता का जनता से जुड़ने का यह कार्यक्रम भारत वर्ष वालों के लिए तो गर्व की बात है और दुनिया के लिए भी सीखने की बात है. केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में शानदार रिकॉर्ड के साथ नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम में जीतेगी.
उन्होंने विपक्ष को लेकर किए सवालों के जवाब में कहा कि विपक्ष के दावे खोखले हैं. विपक्ष कहीं भी चुनाव में दमदारी से उपस्थित नजर नहीं आ रहा है. मोदी की लोकप्रियता और योगी का कुशल प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों की एक-एक मतदाता तक पहुंचने की कोशिश और पहल भाजपा को वाराणसी नगर निगम व मेयर सहित सभी जगहों पर जीत दिलाएगी.
ये भी पढ़ेंः अपराध में मुख्तार तो पढ़ाई में बड़ा भाई अफजाल अंसारी आगे, पढ़ें पूरी डिटेल