ETV Bharat / state

अप्रैल माह में हो सकती हैं UP बोर्ड की परीक्षाएं - बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार अप्रैल माह में होने की उम्मीद हैं. परीक्षाओं का टाइम टेबल जनवरी माह के अंत तक जारी करने की योजना है. वाराणसी जिले में परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

UP बोर्ड
UP बोर्ड
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 8:38 PM IST

वाराणसीः कोरोना महामारी के कारण बोर्ड के विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए इसको लेकर बोर्ड प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी जोरों पर चल रही है. इस बार संभावना जताई जा रही है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल महीने में संपन्न होंगी. वाराणसी जिले में इस बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. पिछली बार की तुलना में इस बार लगभग 1000 विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है.

बोर्ड परीक्षा में 100921 परीक्षार्थी होंगे शामिल
विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 5 जनवरी कर दिया था. तिथि बढ़ने के बाद बचे हुए विद्यार्थियों ने अपना परीक्षा फॉर्म भरा है. 2020 की परीक्षा में 102308 परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि 2021 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लगभग 100921 विद्यार्थी इस बार बोर्ड परीक्षा में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे.

महीने के अंत तक टाइम टेबल हो सकता है जारी
डीआईओएस डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि संभवतः 11 जनवरी तक केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 25 जनवरी तक आपत्तियों का परीक्षण किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद केंद्रों की संशोधित सूची 9 फरवरी तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. इस बार सीधे बोर्ड मुख्यालय के द्वारा केंद्रों का चयन किया जाएगा. जनपद केवल विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कर सूची को बोर्ड प्रेषित कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा का टाइम टेबल इस माह के अंत तक जारी करने की योजना है.

वाराणसीः कोरोना महामारी के कारण बोर्ड के विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए इसको लेकर बोर्ड प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी जोरों पर चल रही है. इस बार संभावना जताई जा रही है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल महीने में संपन्न होंगी. वाराणसी जिले में इस बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. पिछली बार की तुलना में इस बार लगभग 1000 विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है.

बोर्ड परीक्षा में 100921 परीक्षार्थी होंगे शामिल
विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 5 जनवरी कर दिया था. तिथि बढ़ने के बाद बचे हुए विद्यार्थियों ने अपना परीक्षा फॉर्म भरा है. 2020 की परीक्षा में 102308 परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि 2021 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लगभग 100921 विद्यार्थी इस बार बोर्ड परीक्षा में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे.

महीने के अंत तक टाइम टेबल हो सकता है जारी
डीआईओएस डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि संभवतः 11 जनवरी तक केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 25 जनवरी तक आपत्तियों का परीक्षण किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद केंद्रों की संशोधित सूची 9 फरवरी तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. इस बार सीधे बोर्ड मुख्यालय के द्वारा केंद्रों का चयन किया जाएगा. जनपद केवल विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कर सूची को बोर्ड प्रेषित कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा का टाइम टेबल इस माह के अंत तक जारी करने की योजना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.