ETV Bharat / state

वाराणसी: शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग शुरू, 16 अक्टूबर को मिलेगी नियुक्ति पत्र - 16 अक्टूबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र

यूपी के वाराणसी जिले में शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग शुरू हो गई है. काउंसिलिंग के बाद 16 अक्टूबर को अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी. सभी 75 जिलों में नियुक्ति पत्र प्रभारी मंत्री व जन-प्रतिनिधि की तरफ से प्रदान की जाएगी.

recruitment of up assistant teachers will start
recruitment of up assistant teachers will start
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 5:43 PM IST

वाराणसी: जिले के परिषदीय विद्यालयों में 69000 शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हो गई, जो गुरुवार तक चलेगी. काउंसिलिंग के बाद 16 अक्टूबर को अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी. जिले के सारनाथ स्थित डायट परिसर में सुबह से ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई. जहां शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन के लिए आठ काउंटर बनाए गए हैं. प्रत्येक काउंटर से हर अभयार्थी को गुजरना होगा, जहां उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा.

बीएसए राकेश सिंह ने कहा
बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग में डायट प्रवक्ताओं के अलावा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और समन्वयकों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना के मानकों का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि सुरक्षित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन संपन्न कराया जा सके.

उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से निर्देशित किया गया है कि सभी 75 जिलों में नियुक्ति पत्र प्रभारी मंत्री व जन-प्रतिनिधि की तरफ से प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही लखनऊ में मुख्यमंत्री कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के चयनित अभ्यार्थियों से बात करेंगे.

वाराणसी: जिले के परिषदीय विद्यालयों में 69000 शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हो गई, जो गुरुवार तक चलेगी. काउंसिलिंग के बाद 16 अक्टूबर को अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी. जिले के सारनाथ स्थित डायट परिसर में सुबह से ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई. जहां शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन के लिए आठ काउंटर बनाए गए हैं. प्रत्येक काउंटर से हर अभयार्थी को गुजरना होगा, जहां उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा.

बीएसए राकेश सिंह ने कहा
बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग में डायट प्रवक्ताओं के अलावा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और समन्वयकों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना के मानकों का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि सुरक्षित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन संपन्न कराया जा सके.

उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से निर्देशित किया गया है कि सभी 75 जिलों में नियुक्ति पत्र प्रभारी मंत्री व जन-प्रतिनिधि की तरफ से प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही लखनऊ में मुख्यमंत्री कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के चयनित अभ्यार्थियों से बात करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.