उन्नाव: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कोरोना वायरस कोविड-19 से रोकथाम और बचाव के उद्देश्य से लॉकडाउन होने के कारण समाचार पत्र वितरकों की समस्याओं को सुना. डीएम ने जिला प्रशासन के सहयोग से विकास भवन सभागार में लगभग 80 कर्मियों को आपदा राहत सामग्री प्रदान की. इस राहत सामग्री किट में आटा 5 किलो, चावल 2 किलो, दाल 1 किलो, आलू 3 किलो, तेल 200ml और नमक सब्जी मसाला के एक-एक पैकेट थे.
उन्होंने यह भी कहा कि समाचार वितरण के दौरान यदि किसी प्रकार की समस्या और महत्वपूर्ण सूचना संज्ञान में आती है तो संबंधित अधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं. कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए स्वयं और अन्य लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं. यही बचाव का मुख्य उपाय है. इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल समाचार पत्रों के जिला प्रमुख और समाचार पत्र वितरक आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- उन्नाव: कोरोना को लेकर PM के खिलाफ भ्रामक आडियो वायरल, मुकदमा दर्ज