ETV Bharat / state

भाजपा सरकार में बेखौफ होकर बोलती हैं बेटियां: स्मृति ईरानी - review meeting in varanasi

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोदी टू सरकार के 8 साल पूरे होने पर महिला व बाल विकास मंत्रालय के कामों की वाराणसी में समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटियों का बेखौफ होकर बोलना ही हमारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम की सबसे बड़ी सफलता है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 9:51 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 10:10 PM IST

वाराणसी: केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंची. यहां उन्होंने महिला व बाल विकास मंत्रालय की 8 साल की उपलब्धियों की समीक्षा के लिए आयोजित जोनल और सब जोनल बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजना संचालित की है, जिनका उन्हें भरपूर लाभ मिल रहा है. बेटियों का बेखौफ होकर बोलना ही हमारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सबसे बड़ी सफलता है. स्मृति ईरानी कहा कि एक दौर था जब महिलाएं सपना देखती थीं पर बोलने का अधिकार और हिम्मत उनमे नहीं थी. आज छोटी उम्र में ही लड़कियां जो सपना देख रही है, उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनके सपने जरूर पूरे होंगे.

केंद्रीय मंत्री ने बैठक के दौरान विभिन्न महिलाओं और बालिकाओं के साथ बातचीत और उनकी प्रतिक्रिया जानी. महिला प्रतिभगियों के कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्ति का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह महिलाओं और बेटियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. उनके इन बातों से दूसरे बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. उन्होंने महिलाओं को अपनी क्षमता को पहचान कर आगे बढ़ने का आह्वान किया.प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले की प्राचीर से कहा था कि जन औषधि केन्द्रों से एक रूपए में प्रति सेनेटरी पैड उपलब्ध कराएंगे, तो आज हम सभी माताओं और बहनों को मासिक धर्म की सुरक्षा के लिए उनके संकल्प अनुसार सेनेटरी पैड 8 हज़ार से ज्यादा जन औषधि केंद्र के माध्यम से उपलब्ध करवा पा रहे हैं.

70 लाख महिलाओं को मददः केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 1098 की मदद से 2014 से लेकर 2021 तक करीब 18 लाख बच्चों का संरक्षण किया गया है. इसी तरह मंत्रालय की पहल से 21 लाख बच्चियों को 18 वर्ष से पूर्व शादी करने से रोककर उनके जीवन को संवारा गया है. महिलाओं के लिए विभिन्न तरह की कई हेल्पलाइन नंबर चलाई जा रही है. इसके माध्यम से करीब 70 लाख महिलाओं को विभिन्न तरीकों से मदद पहुंचाई गई है.

बेटियों को दिया आश्वासनः कार्यक्रम के दौरान कुछ बेटियों ने आईएएस ऑफिसर, बैंक ऑफिसर और शिक्षक बनकर नव भारत के निर्माण में अपना योगदान देने की बात कही. ये वे बच्चियां थीं जो कम उम्र में अपने माता पिता को खो दिया और विभिन्न सेंटर में रहकर मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता प्राप्त कर अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इन बच्चियों को अपने सपने साकार करने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज दो पीढ़ियों का फर्क स्पष्ट नजर आ रहा है और यह बात वह खुद नहीं कर रहीं बल्कि यह यहां की चर्चा से निकलकर आईं हैं. आज महिलाएं जो सपने देख रही हैं वह सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पूरे करने में भी सफल हो रही हैं.

निर्भया फंड के लिए 9 हजार करोड़ः स्मृति ईरानी ने बताया कि सरकार ने 9 हज़ार करोड़ का निर्भया फण्ड के रूप में बेटियों की सुरक्षा के लिए आवंटित किया है. इस फण्ड के माध्यम से हर पुलिस थाने में एमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम की स्थापना, फास्टट्रैक कोर्ट की स्थापना और रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम की स्थापना की गई है. इसके माध्यम से 80 हजार से ज्यादा मामलों का समाधान किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि कोरोना की महामारी से अनाथ हुए बच्चों को उनकी शिक्षा और पालन पोषण के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के माध्यम से सहायता उपलब्ध करायी गयी है.

इसी भी पढ़ें-CM योगी पहुंचे मथुरा, कैथ लैब का उद्घाटन कर बांके बिहारी के किए दर्शन


कल आंगनबाड़ी केंद्रों का करेंगी निरीक्षणः कार्यक्रम की शुरुआत में महिला व बाल विकास विभाग के निदेशक मनोज राय ने अतिथियों को स्वागत किया. कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला व बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजपारा महेन्द्रभाई, महिला व बाल विकास मंत्रालय के सचिव इंदीवर पांडेय और महिला व बाल विकास मंत्रालय के एडिशनल सचिव अदिति दास राउत सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के प्रतिनिधि और अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान यूएन, यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने भी अपना प्रजेंटेशन दिया. बाद मे केंद्रीय मंत्री ने पंडित दीन दयाल अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर का दौरा कर सेंटर मे लड़कियों व महिलाओं का हाल जाना. अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने जाएंगी और कमिश्नरी सभागार में आयोजित एक समारोह में हिस्सा भी लेंगी.

स्मृति ईरानी ने केरल के तीर्थ यात्रियों से कहा, मैंने भी एक व्यक्ति को आपके वायनाड भेज दिया
समीक्षा बैठक के बाद सकरी गलियों से होते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केदार घाट स्थित केदारेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद यहां मौजूद केरल के तीर्थ यात्रियों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. इस दौरान उनका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें केरल के तीर्थ यात्री उनकी बातों को साझा कर रहे हैं और वह भी हंसते हुए. जिसमें स्मृति ईरानी कह रही हैं कि हमने भी एक व्यक्ति को आपके केरल के वायनाड भेज दिया. सीधे तौर पर उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. दरअसल, स्मृति ईरानी ने बातों ही बातों में बिना नाम लिये राहुल गांधी पर निशाना साध दिया. अमेठी के पूर्व सांसद रहे राहुल गांधी फिलहाल केरल के वायनाड से सांसद हैं. गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में राहुल को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने हराकर इतिहास रच दिया था.

वाराणसी: केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंची. यहां उन्होंने महिला व बाल विकास मंत्रालय की 8 साल की उपलब्धियों की समीक्षा के लिए आयोजित जोनल और सब जोनल बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजना संचालित की है, जिनका उन्हें भरपूर लाभ मिल रहा है. बेटियों का बेखौफ होकर बोलना ही हमारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सबसे बड़ी सफलता है. स्मृति ईरानी कहा कि एक दौर था जब महिलाएं सपना देखती थीं पर बोलने का अधिकार और हिम्मत उनमे नहीं थी. आज छोटी उम्र में ही लड़कियां जो सपना देख रही है, उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनके सपने जरूर पूरे होंगे.

केंद्रीय मंत्री ने बैठक के दौरान विभिन्न महिलाओं और बालिकाओं के साथ बातचीत और उनकी प्रतिक्रिया जानी. महिला प्रतिभगियों के कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्ति का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह महिलाओं और बेटियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. उनके इन बातों से दूसरे बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. उन्होंने महिलाओं को अपनी क्षमता को पहचान कर आगे बढ़ने का आह्वान किया.प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले की प्राचीर से कहा था कि जन औषधि केन्द्रों से एक रूपए में प्रति सेनेटरी पैड उपलब्ध कराएंगे, तो आज हम सभी माताओं और बहनों को मासिक धर्म की सुरक्षा के लिए उनके संकल्प अनुसार सेनेटरी पैड 8 हज़ार से ज्यादा जन औषधि केंद्र के माध्यम से उपलब्ध करवा पा रहे हैं.

70 लाख महिलाओं को मददः केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 1098 की मदद से 2014 से लेकर 2021 तक करीब 18 लाख बच्चों का संरक्षण किया गया है. इसी तरह मंत्रालय की पहल से 21 लाख बच्चियों को 18 वर्ष से पूर्व शादी करने से रोककर उनके जीवन को संवारा गया है. महिलाओं के लिए विभिन्न तरह की कई हेल्पलाइन नंबर चलाई जा रही है. इसके माध्यम से करीब 70 लाख महिलाओं को विभिन्न तरीकों से मदद पहुंचाई गई है.

बेटियों को दिया आश्वासनः कार्यक्रम के दौरान कुछ बेटियों ने आईएएस ऑफिसर, बैंक ऑफिसर और शिक्षक बनकर नव भारत के निर्माण में अपना योगदान देने की बात कही. ये वे बच्चियां थीं जो कम उम्र में अपने माता पिता को खो दिया और विभिन्न सेंटर में रहकर मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता प्राप्त कर अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इन बच्चियों को अपने सपने साकार करने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज दो पीढ़ियों का फर्क स्पष्ट नजर आ रहा है और यह बात वह खुद नहीं कर रहीं बल्कि यह यहां की चर्चा से निकलकर आईं हैं. आज महिलाएं जो सपने देख रही हैं वह सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पूरे करने में भी सफल हो रही हैं.

निर्भया फंड के लिए 9 हजार करोड़ः स्मृति ईरानी ने बताया कि सरकार ने 9 हज़ार करोड़ का निर्भया फण्ड के रूप में बेटियों की सुरक्षा के लिए आवंटित किया है. इस फण्ड के माध्यम से हर पुलिस थाने में एमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम की स्थापना, फास्टट्रैक कोर्ट की स्थापना और रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम की स्थापना की गई है. इसके माध्यम से 80 हजार से ज्यादा मामलों का समाधान किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि कोरोना की महामारी से अनाथ हुए बच्चों को उनकी शिक्षा और पालन पोषण के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के माध्यम से सहायता उपलब्ध करायी गयी है.

इसी भी पढ़ें-CM योगी पहुंचे मथुरा, कैथ लैब का उद्घाटन कर बांके बिहारी के किए दर्शन


कल आंगनबाड़ी केंद्रों का करेंगी निरीक्षणः कार्यक्रम की शुरुआत में महिला व बाल विकास विभाग के निदेशक मनोज राय ने अतिथियों को स्वागत किया. कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला व बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजपारा महेन्द्रभाई, महिला व बाल विकास मंत्रालय के सचिव इंदीवर पांडेय और महिला व बाल विकास मंत्रालय के एडिशनल सचिव अदिति दास राउत सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के प्रतिनिधि और अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान यूएन, यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने भी अपना प्रजेंटेशन दिया. बाद मे केंद्रीय मंत्री ने पंडित दीन दयाल अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर का दौरा कर सेंटर मे लड़कियों व महिलाओं का हाल जाना. अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने जाएंगी और कमिश्नरी सभागार में आयोजित एक समारोह में हिस्सा भी लेंगी.

स्मृति ईरानी ने केरल के तीर्थ यात्रियों से कहा, मैंने भी एक व्यक्ति को आपके वायनाड भेज दिया
समीक्षा बैठक के बाद सकरी गलियों से होते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केदार घाट स्थित केदारेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद यहां मौजूद केरल के तीर्थ यात्रियों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. इस दौरान उनका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें केरल के तीर्थ यात्री उनकी बातों को साझा कर रहे हैं और वह भी हंसते हुए. जिसमें स्मृति ईरानी कह रही हैं कि हमने भी एक व्यक्ति को आपके केरल के वायनाड भेज दिया. सीधे तौर पर उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. दरअसल, स्मृति ईरानी ने बातों ही बातों में बिना नाम लिये राहुल गांधी पर निशाना साध दिया. अमेठी के पूर्व सांसद रहे राहुल गांधी फिलहाल केरल के वायनाड से सांसद हैं. गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में राहुल को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने हराकर इतिहास रच दिया था.

Last Updated : Jun 6, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.