ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल बोले- बनारस में बनेगा क्रूज टर्मिनल, हर साल बढ़ रहे टूरिस्ट

मुंबई में अगले महीने ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया समिट (Global Maritime India Summit 2023) का आयोजन होना है. वाराणसी में भी इसे लेकर आयोजन होने शुरू हो गए हैं.

Global Maritime India Summit 2023
Global Maritime India Summit 2023
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 10:25 PM IST

वाराणसी में निकाला गया रोड शो.

वाराणसी : इंडिया में नदियों के जरिए एक नया वाटर-वे डेवलप करने और प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करने के लिए मुंबई में 17 से 19 अक्टूबर के बीच ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया सबमिट का आयोजन होना है. यह सबमिट विश्वभर के जलपोत कारोबार से जुड़े लोगों को आमंत्रित करते हुए भारत में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है. क्रूज ऑपरेटिंग कंपनियों के साथ ही वाटर वे के जरिए लॉजिस्टिक कंपनियों के इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ग्लोबल मैरिटाइम सबमिट इंडिया रोड शो का आयोजन किया गया.

वाराणसी में रोड शो कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
वाराणसी में रोड शो कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

कई राज्यों की कंपनियों ने लिया हिस्सा : रोड शो में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के अलावा उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया. देश के अलग-अलग हिस्सों झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार से क्रम सेवा के अलावा लॉजिस्टिक कंपनियों के लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने वाराणसी को एक और बड़ा तोहफा देने की भी घोषणा की. उन्होंने वाराणसी में बढ़ रहे सैलानियों के फलों को देखते हुए एक क्रूज टर्मिनल बनाए जाने का भी वाराणसी में ऐलान किया.

पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ : ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के लिए वाराणसी में रोड शो की शुरुआत के बाद पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि 17, 18 और 19 अक्टूबर को 3 दिन के कार्यक्रम में ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया सबमिट का आयोजन मुंबई में होना है. विश्व भर के मैरिटम नेशन के प्रतिनिधि उसमें भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. यह हमारे लिए बहुत बड़ा मौका है, जो 9 सालों में बड़ा सिस्टम बना है पोर्ट शिपिंग वाटर सिस्टम को लेकर, इसकी वजह से आज हमें नए-नए कदम उठाने का कॉन्फिडेंस मिला है.

नेपाल के प्रतिनिधियों ने भी लिया हिस्सा : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को विकास तेजी से आगे बढ़ा है. इस वजह से आज हिंदुस्तान के नागरिक आदमी विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इसलिए हमारा मानना है कि सबके सहयोग के बल पर ही यह समिट सफल होगा. इसलिए काशी में रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमे बड़े-बड़े बिजनेस हाउसेस और अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोग आए हैं. क्रूज ऑपरेटर से लेकर अलग-अलग कार्गो हैंडलिंग कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया. नेपाल के प्रतिनिधियों ने भी इसमें हिस्सा लिया है. यह हमारे लिए बहुत बड़ा मौका है.

बड़े कदम उठाने की मिली ताकत : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें अलग-अलग दिशा में बड़े-बड़े कदम उठाने की ताकत मिली है. वाराणसी से हम लोगों ने 13 जनवरी को दुनिया का सबसे लंबे रिवर क्रूज को रवाना किया था गंगा विलास नाम का, क्रूज सेवा अब नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. यह सेवा बहुत सफल रही. कई लोगों ने विशेष रूप से कांग्रेस और विरोधियों ने इसकी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था यह संभव नहीं होगा सफल नहीं होगा, लेकिन यह लंबी यात्रा बहुत सफल रही. हिंदुस्तान में आज जल मार्ग के अलग-अलग प्रति में लोगों ने इस विषय पर कदम उठाने का बड़ा प्रयास शुरू कर दिया है. वर्तमान इस विषय को ध्यान देते हुए हम चाहते हैं कि टूरिस्ट की गतिविधियां काफी काशी में बढ़ रही है. हर साल काशी में दिन प्रतिदिन सैलानी बढ़ रहे हैं. हर साल एक करोड़ से अधिक टूरिस्ट काशी आ रहे हैं और दिनों दिन इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है.

काशी का आकर्षण विश्वभर में बढ़ा : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की वजह से जो इंफ्रास्ट्रक्चर यहां डेवलप हुआ है,उसकी वजह से आज काशी का आकर्षण विश्व भर में बढ़ता जा रहा है. इसलिए इसको देखते हुए हमने निर्णय किया है कि यहां एक वर्ल्ड क्लास क्रूज टर्मिनल बनाना बहुत जरूरी है, ताकि हमारे टूरिस्ट को बहुत फायदा मिलेगा यह व्यवस्था में डेवलप करनी होगी. इसके लिए हमें आधुनिक व्यवस्था खड़ी करनी होगी, इको सिस्टम डेवलप करनी होगी. इंग्लैंड वॉटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक कांटा हमने देने का निर्णय किया है अयोध्या मथुरा और बनारस में यह सुविधा हम देंगे सैलानियों को हम बढ़ावा देने के लिए यह फैसिलिटी हम इसे डेवलप करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : महिला आरक्षण बिल पेश होने के बाद PM Modi के कार्यक्रम में बदलाव, बनारस में महिलाओं से होगा सीधा संवाद

पीएम से नहीं मिला सम्मान, कलाकार गंगा में बहाएंगे सर्टिफिकेट, कहा- धोखा हुआ

वाराणसी में निकाला गया रोड शो.

वाराणसी : इंडिया में नदियों के जरिए एक नया वाटर-वे डेवलप करने और प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करने के लिए मुंबई में 17 से 19 अक्टूबर के बीच ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया सबमिट का आयोजन होना है. यह सबमिट विश्वभर के जलपोत कारोबार से जुड़े लोगों को आमंत्रित करते हुए भारत में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है. क्रूज ऑपरेटिंग कंपनियों के साथ ही वाटर वे के जरिए लॉजिस्टिक कंपनियों के इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ग्लोबल मैरिटाइम सबमिट इंडिया रोड शो का आयोजन किया गया.

वाराणसी में रोड शो कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
वाराणसी में रोड शो कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

कई राज्यों की कंपनियों ने लिया हिस्सा : रोड शो में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के अलावा उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया. देश के अलग-अलग हिस्सों झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार से क्रम सेवा के अलावा लॉजिस्टिक कंपनियों के लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने वाराणसी को एक और बड़ा तोहफा देने की भी घोषणा की. उन्होंने वाराणसी में बढ़ रहे सैलानियों के फलों को देखते हुए एक क्रूज टर्मिनल बनाए जाने का भी वाराणसी में ऐलान किया.

पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ : ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के लिए वाराणसी में रोड शो की शुरुआत के बाद पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि 17, 18 और 19 अक्टूबर को 3 दिन के कार्यक्रम में ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया सबमिट का आयोजन मुंबई में होना है. विश्व भर के मैरिटम नेशन के प्रतिनिधि उसमें भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. यह हमारे लिए बहुत बड़ा मौका है, जो 9 सालों में बड़ा सिस्टम बना है पोर्ट शिपिंग वाटर सिस्टम को लेकर, इसकी वजह से आज हमें नए-नए कदम उठाने का कॉन्फिडेंस मिला है.

नेपाल के प्रतिनिधियों ने भी लिया हिस्सा : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को विकास तेजी से आगे बढ़ा है. इस वजह से आज हिंदुस्तान के नागरिक आदमी विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इसलिए हमारा मानना है कि सबके सहयोग के बल पर ही यह समिट सफल होगा. इसलिए काशी में रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमे बड़े-बड़े बिजनेस हाउसेस और अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोग आए हैं. क्रूज ऑपरेटर से लेकर अलग-अलग कार्गो हैंडलिंग कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया. नेपाल के प्रतिनिधियों ने भी इसमें हिस्सा लिया है. यह हमारे लिए बहुत बड़ा मौका है.

बड़े कदम उठाने की मिली ताकत : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें अलग-अलग दिशा में बड़े-बड़े कदम उठाने की ताकत मिली है. वाराणसी से हम लोगों ने 13 जनवरी को दुनिया का सबसे लंबे रिवर क्रूज को रवाना किया था गंगा विलास नाम का, क्रूज सेवा अब नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. यह सेवा बहुत सफल रही. कई लोगों ने विशेष रूप से कांग्रेस और विरोधियों ने इसकी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था यह संभव नहीं होगा सफल नहीं होगा, लेकिन यह लंबी यात्रा बहुत सफल रही. हिंदुस्तान में आज जल मार्ग के अलग-अलग प्रति में लोगों ने इस विषय पर कदम उठाने का बड़ा प्रयास शुरू कर दिया है. वर्तमान इस विषय को ध्यान देते हुए हम चाहते हैं कि टूरिस्ट की गतिविधियां काफी काशी में बढ़ रही है. हर साल काशी में दिन प्रतिदिन सैलानी बढ़ रहे हैं. हर साल एक करोड़ से अधिक टूरिस्ट काशी आ रहे हैं और दिनों दिन इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है.

काशी का आकर्षण विश्वभर में बढ़ा : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की वजह से जो इंफ्रास्ट्रक्चर यहां डेवलप हुआ है,उसकी वजह से आज काशी का आकर्षण विश्व भर में बढ़ता जा रहा है. इसलिए इसको देखते हुए हमने निर्णय किया है कि यहां एक वर्ल्ड क्लास क्रूज टर्मिनल बनाना बहुत जरूरी है, ताकि हमारे टूरिस्ट को बहुत फायदा मिलेगा यह व्यवस्था में डेवलप करनी होगी. इसके लिए हमें आधुनिक व्यवस्था खड़ी करनी होगी, इको सिस्टम डेवलप करनी होगी. इंग्लैंड वॉटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक कांटा हमने देने का निर्णय किया है अयोध्या मथुरा और बनारस में यह सुविधा हम देंगे सैलानियों को हम बढ़ावा देने के लिए यह फैसिलिटी हम इसे डेवलप करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : महिला आरक्षण बिल पेश होने के बाद PM Modi के कार्यक्रम में बदलाव, बनारस में महिलाओं से होगा सीधा संवाद

पीएम से नहीं मिला सम्मान, कलाकार गंगा में बहाएंगे सर्टिफिकेट, कहा- धोखा हुआ

Last Updated : Sep 25, 2023, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.