चंदौली: केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय शुक्रवार शाम दीनदयाल नगर पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर नगर स्थित गुरुद्वारा में अपना मत्था टेका.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए अरदास लगाई. उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब से प्रार्थना करते हुए अनंतकाल तक जनसेवा के लिए आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को देश ही नहीं बल्कि विश्वप्रिय नेता करार दिया. वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
यूपी में विधानसभा चुनाव में अखिलेश के ईवीएम और डीएम से सचेत रहने के बयान पर पलटवार करते हुए महेंद्र पांडेय ने कहा कि सपा शासनकाल में की गई बेईमानी और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग इन्हें याद नहीं है. जो जैसा करता है, उन्हें वैसी ही बातें याद आतीं हैं. प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की सरकार की लोकतंत्र में आस्था है.
संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा रखे विपक्ष
उन्होंने बंगाल चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जब परिणाम इनके पक्ष में आता है तो ये कुछ नहीं कहते. लेकिन जब परिणाम इनके खिलाफ आता है तो ईवीएम और डीएम का प्रलाप शुरू कर देते है. यह राजनीति का अच्छा तरीका नहीं है. हमारा मानना है कि चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में 71 हजार दीपों से जगमगाया भारत माता मंदिर, पीएम को दी गयी शुभकामनाएं
अखिलेश यादव हमारी ही राह पर
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के यमुना तट पर भगवान विश्वकर्मा का मंदिर बनाए जाने के सियासी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो हमारी ही राह पर चल रहे है. महापुरुषों, ऋषि मुनियों भगवान विश्वकर्मा का सम्मान अच्छी बात है.
अखिलेश यादव यह सब चीजें सिर्फ चुनावी मौसम में न करें. इसे संस्कार में शामिल करें. हम और हमारा संगठन हमेशा से यह करता आया है. तब यही लोग हमारी विचारधारा की आलोचना करते थे. हम जिस रास्ते पर सदैव से चलते आ रहे है, ये लोग भी आज उसी रास्ते पर चल रहे हैं.
वहीं, राहुल गांधी द्वारा बीजेपी और आरएसएस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी का शाब्दिक ज्ञान बहुत कमजोर है. उन्हें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का ज्ञान नहीं हैं.
इस तरह के शब्दों (दलाल) का प्रयोग शोभा नहीं देता. उन्हें इस शब्द का उपयोग कहां करना है, इसका पता ही नहीं है. एक पुराने दल के बड़े नेता को इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता. अपने अधकचरे ज्ञान के चलते कांग्रेस को उनकी गलतियां झेलनी पड़ रहीं हैं. इसके चलते उनके बयानों को हम भी झेल रहे है.