वाराणसी: केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने को लेकर कहा कि चमोली की घटना को तत्काल संज्ञान में लेकर एनडीआरएफ की टीम भेजा गया है. पीएम मोदी ने वहां के सीएम से तत्काल बात की है और वहां के सीएम के साथ लगातार संपर्क में हैं. पूरी कोशिश हो रही है कि इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम जनहानि हो और लोगों को त्वरित राहत पहुंचे. इसके लिए एनडीआरएफ एक्टिव है.
उत्तराखंड आपदा में प्रभावित लोगों को बचाने के लिए NDRF एक्टिव : महेंद्र नाथ पांडेय - वाराणसी समाचार
उत्तराखंड के चमोली में तपोवन के पास ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा रविवार सुबह गिर गया. इसकी वजह से ऋषिगंगा पर बना बांध टूट गया है. इस कारण जान-माल के भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि रेस्क्यू लगातार लोगों को बचाने का काम कर रही है.
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय
वाराणसी: केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने को लेकर कहा कि चमोली की घटना को तत्काल संज्ञान में लेकर एनडीआरएफ की टीम भेजा गया है. पीएम मोदी ने वहां के सीएम से तत्काल बात की है और वहां के सीएम के साथ लगातार संपर्क में हैं. पूरी कोशिश हो रही है कि इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम जनहानि हो और लोगों को त्वरित राहत पहुंचे. इसके लिए एनडीआरएफ एक्टिव है.