ETV Bharat / state

वाराणसी: बाइकों की टक्कर में 2 युवकों की मौत, 3 घायल

यूपी के वाराणसी जिले में तेज रफ्तार में बाइक चलाना युवकों को महंगा पड़ गया. दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं.

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:42 PM IST

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत.
सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत.

वाराणसी: जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार में बाइक चलाना युवकों को महंगा पड़ गया. दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं.

दरअसल, फूलपुर थाना क्षेत्र के डंगराडीह गड़खरा निवासी धर्मेंद्र सिंह के पिता रामवतार सिंह की पिछले दिनों मौत हो गई थी, जिनकी मंगलवार को तेरहवीं थी. तेरहवीं के दौरान कुछ सामान घट गए, जिसके चलते धर्मेंद्र का 18 वर्षीय बेटा प्रवीण अपने रिश्तेदार कुडाल और ऋतिक के साथ सामान लाने के लिए बाइक से निकल गया. घर से निकलने के बाद जब वह मुख्य मार्ग पर पहुंचा, उसी समय सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों बाइक की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसके चलते दोनों बाइक के चालक और उस पर बैठे लोग हवा में उड़ते हुए दूर जाकर गिर गए. घटना के बाद बाइक चला रहा प्रवीण और दूसरे बाइक का चालक बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रवीण के बाइक पर बैठे कुडाल और ऋतिक, जबकि दूसरी बाइक पर बैठा ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही तीनों घायलों को सिंधोरा स्थित एक अस्पताल भेजा. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतक बृजेश फूलपुर थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव का निवासी था. वह अपने मित्र ओमकार के साथ सिंधोरा बाजार गया था और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर फूलपुर के अलावा चोलापुर और बड़ागांव थाने की भी पुलिस पहुंच गई. घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए थे.

वाराणसी: जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार में बाइक चलाना युवकों को महंगा पड़ गया. दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं.

दरअसल, फूलपुर थाना क्षेत्र के डंगराडीह गड़खरा निवासी धर्मेंद्र सिंह के पिता रामवतार सिंह की पिछले दिनों मौत हो गई थी, जिनकी मंगलवार को तेरहवीं थी. तेरहवीं के दौरान कुछ सामान घट गए, जिसके चलते धर्मेंद्र का 18 वर्षीय बेटा प्रवीण अपने रिश्तेदार कुडाल और ऋतिक के साथ सामान लाने के लिए बाइक से निकल गया. घर से निकलने के बाद जब वह मुख्य मार्ग पर पहुंचा, उसी समय सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों बाइक की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसके चलते दोनों बाइक के चालक और उस पर बैठे लोग हवा में उड़ते हुए दूर जाकर गिर गए. घटना के बाद बाइक चला रहा प्रवीण और दूसरे बाइक का चालक बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रवीण के बाइक पर बैठे कुडाल और ऋतिक, जबकि दूसरी बाइक पर बैठा ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही तीनों घायलों को सिंधोरा स्थित एक अस्पताल भेजा. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतक बृजेश फूलपुर थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव का निवासी था. वह अपने मित्र ओमकार के साथ सिंधोरा बाजार गया था और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर फूलपुर के अलावा चोलापुर और बड़ागांव थाने की भी पुलिस पहुंच गई. घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.