ETV Bharat / state

वाराणसी में पाए गए दो नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 68

वाराणसी जिले में गुरुवार को आई कोरोना रिपोर्ट में दो पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसमें एक मरीज चौबेपुर थाना क्षेत्र और एक मरीज दनियालपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

etv bharat
वाराणसी में पाए गए दो नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:34 PM IST

वाराणसी: जिले में गुरुवार को बीएचयू लैब से 55 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए. 53 परिणाम निगेटिव आए एवं जनपद में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पॉजिटिव आए 2 मरीजों में एक 18 वर्षीय मरीज थाना चौबेपुर का रहने वाला है. मुंबई से ट्रक पर सवार होकर वह वाराणसी आया था. मुंबई में यह फल बेचने का काम करता था. वहीं दूसरा मरीज 18 वर्षीय दनियालपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह मुंबई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया था. मुंबई में यह एक सोनार के यहां चांदी की मूर्ति बनाने का काम करता था.

इस प्रकार जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 162 हो गई है. 90 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या 68 है. दनियालपुर थाना सारनाथ जो कि नक्खीघाट से सटा हुआ है, नया हॉटस्पॉट बनेगा. इस प्रकार हॉटस्पॉट की संख्या 82 हो गई है. 24 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 58 है. 58 एक्टिव हॉटस्पॉट में से 16 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में हैं एवं 42 हॉटस्पॉट रेड जोन में हैं.

जनपद में अब तक कुल 5329 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 4789 का परिणाम आ चुका है, 540 सैंपल का परिणाम आना अभी बाकी है. प्राप्त परिणामों में 4627 निगेटिव एवं 162 पॉजिटिव हैं.

वाराणसी: जिले में गुरुवार को बीएचयू लैब से 55 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए. 53 परिणाम निगेटिव आए एवं जनपद में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पॉजिटिव आए 2 मरीजों में एक 18 वर्षीय मरीज थाना चौबेपुर का रहने वाला है. मुंबई से ट्रक पर सवार होकर वह वाराणसी आया था. मुंबई में यह फल बेचने का काम करता था. वहीं दूसरा मरीज 18 वर्षीय दनियालपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह मुंबई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया था. मुंबई में यह एक सोनार के यहां चांदी की मूर्ति बनाने का काम करता था.

इस प्रकार जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 162 हो गई है. 90 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या 68 है. दनियालपुर थाना सारनाथ जो कि नक्खीघाट से सटा हुआ है, नया हॉटस्पॉट बनेगा. इस प्रकार हॉटस्पॉट की संख्या 82 हो गई है. 24 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 58 है. 58 एक्टिव हॉटस्पॉट में से 16 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में हैं एवं 42 हॉटस्पॉट रेड जोन में हैं.

जनपद में अब तक कुल 5329 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 4789 का परिणाम आ चुका है, 540 सैंपल का परिणाम आना अभी बाकी है. प्राप्त परिणामों में 4627 निगेटिव एवं 162 पॉजिटिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.