वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे तीन युवक बिजली के खंभे से टकरा गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे का इलाज आईसीयू में चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
- गाजीपुर के रहने वाले विशाल गौतम, आकाश राजभर और पंकज तीनों मित्र काम से वापस लौट रहे थे.
- रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
- ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.
- जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक का इलाज आईसीयू में चल रहा है.
- मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.