ETV Bharat / state

भोजपुरी माटी से जुड़ी नामचीन हस्तियां काशी में जुटेंगी, मिलेगा सम्मान

यूपी के वाराणसी जिले में भोजपुरी समाज का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. इसमें भोजपुरी माटी से जुड़ी नामचीन हस्तियां शामिल होंगीं. अधिवेशन की अध्यक्षता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाइस चांसलर प्रोफेसर टीएन सिंह करेंगे.

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 5:27 PM IST

etv bharat
भोजपुरी सम्मेलन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन

वाराणसी: वाराणसी में विश्व भोजपुरी सम्मेलन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. कार्यक्रम के संबंध में भोजपुरी सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भोजपुरी माटी से जुड़ी नामचीन हस्तियों का काशी में एक बार फिर जमघट होगा. विश्व भोजपुरी सम्मेलन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 21 और 22 फरवरी को बड़ा लालपुर चांदमारी स्थित जीवनदीप शिक्षण समूह परिसर में होगा. इसमें मॉरीशस ,फिजी, सूरीनाम आदि देशों के राजदूत, विशिष्ट एवं अति विशिष्ट जन के साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के नामचीन लोग शामिल होंगे.

नई पीढ़ी को जोड़ना मुख्य उद्देश्य
भोजपुरी सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मातृभाषा भोजपुरी के उत्थान के लिए नई पीढ़ी को इस कार्यक्रम से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है. अधिवेशन के दौरान कहरावा, करमा ,धोबी नृत्य, कठपुतली नृत्य समेत भोजपुरी संस्कृति से जुड़ी लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. काष्ठ एवं हस्तशिल्प कला से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

फिजी के राजदूत समेत कई विशिष्टजन रहेंगे मौजूद
अधिवेशन के प्रथम सत्र का उद्घाटन 21 फरवरी को होगा. अधिवेशन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई विशिष्ट एवं अति विशिष्ट जनों को भी आमंत्रित किया गया है. अधिवेशन की अध्यक्षता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाइस चांसलर प्रोफेसर टीएन सिंह करेंगे. दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह और पूर्व मंत्री सरजू राय को झारखंड में भोजपुरी को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिलाने के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.

वाराणसी: वाराणसी में विश्व भोजपुरी सम्मेलन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. कार्यक्रम के संबंध में भोजपुरी सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भोजपुरी माटी से जुड़ी नामचीन हस्तियों का काशी में एक बार फिर जमघट होगा. विश्व भोजपुरी सम्मेलन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 21 और 22 फरवरी को बड़ा लालपुर चांदमारी स्थित जीवनदीप शिक्षण समूह परिसर में होगा. इसमें मॉरीशस ,फिजी, सूरीनाम आदि देशों के राजदूत, विशिष्ट एवं अति विशिष्ट जन के साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के नामचीन लोग शामिल होंगे.

नई पीढ़ी को जोड़ना मुख्य उद्देश्य
भोजपुरी सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मातृभाषा भोजपुरी के उत्थान के लिए नई पीढ़ी को इस कार्यक्रम से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है. अधिवेशन के दौरान कहरावा, करमा ,धोबी नृत्य, कठपुतली नृत्य समेत भोजपुरी संस्कृति से जुड़ी लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. काष्ठ एवं हस्तशिल्प कला से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

फिजी के राजदूत समेत कई विशिष्टजन रहेंगे मौजूद
अधिवेशन के प्रथम सत्र का उद्घाटन 21 फरवरी को होगा. अधिवेशन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई विशिष्ट एवं अति विशिष्ट जनों को भी आमंत्रित किया गया है. अधिवेशन की अध्यक्षता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाइस चांसलर प्रोफेसर टीएन सिंह करेंगे. दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह और पूर्व मंत्री सरजू राय को झारखंड में भोजपुरी को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिलाने के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.