वाराणसी: जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र में जिला पंचायत के दो संभावित प्रत्याशियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का मामला सामने आया है. इस वजह से विद्युत कनेक्शन जुड़वाने आए पीड़ित व्यक्ति को घर लौटना पड़ा. पीड़ित के तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दोनों प्रत्याशी आए आमने-सामने
सेवापुरी के भरहरिया गांव निवासी रामकेवल पटेल सकलपुर गांव स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर से अपना विद्युत कनेक्शन जुड़वाने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें जिला पंचायत के एक संभावित उम्मीदवार ने कनेक्शन जोड़ने से रोक दिया. तभी दूसरे प्रत्याशी ने कनेक्शन जोड़ने वाले का समर्थन किया.
कनेक्शन को लेकर दोनों प्रत्याशी आपस में भिड़ गए. सोमवार को कनेक्शनधारी रामकेवल पटेल विद्युत विभाग के अवर अभियंता राजकुमार एवं लाइनमैन के साथ मौके पर पहुंचकर कनेक्शन जुड़वाने लगे. इस दौरान विरोध पक्ष के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर हंगामा करने लगे. इन लोगों ने पुलिस बल और विद्युत विभाग के कर्मचारियों को वहां से भगा दिया.
इसे भी पढ़ें : देर रात इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी आग, धमाके से सहमे लोग
पीड़ित ने इस मामले में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, उनके पिता और दो अन्य व्यक्ति के खिलाफ कपसेठी थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. अवर अभियंता का कहना है कि मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है.