ETV Bharat / state

PM के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 2 बीजेपी नेता पाए गए कोरोना पॉजिटिव - देव दीपावली 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. देव दीपावली के मौके पर पीएम मोदी वाराणसी को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. वहीं उनके दौरे से पहले दो बीजेपी नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि संक्रमित हुए नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाली सूची में शामिल थे.

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 8:14 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी व बीजेपी नेताओं की कोरोना जांच कराई गई है. जांच में दो भारतीय जनता पार्टी के नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन नताओं को डॉक्टरों की सलाह पर क्वारंटाइन कर दिया गया है. बता दें कि संक्रमित हुए नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाली सूची में शामिल थे.

बीजेपी नेताओं व कर्मचारियों की हो रही है जांच
बता दें कि गुलाब बाग स्थित बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पर डॉक्टरों के द्वारा कैंप लगाया गया था, जहां 120 बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं का कोरोना टेस्ट किया गया है. इनमें से दो नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित पाए गए नेताओं को डॉक्टरों की सलाह पर क्वारंटाइन कर दिया गया है. पार्टी पदाधिकारियों की मानें तो सिर्फ नेगेटिव आए ही लोग प्रधानमंत्री से मिलेंगे. यदि कोई संक्रमित होता है तो उसे कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं है.

PM की सुरक्षा में लगे जवानों का लिया गया सैंपल
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगे हर एक कर्मचारी की कोरोना जांच कराई जा रही है. इस क्रम में वाराणसी जिले में दर्जनों स्थान पर कलेक्शन सेंटर बनाकर सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है. दो दिन में लगभग 6 हजार लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं, जिसमें सुरक्षाकर्मी, आईबी और एनडीआरएफ सहित अन्य लोग शामिल हैं. जांच में अब तक एक व्यक्ति ही कोरोना संक्रमित पाया गया है.

कोविड के निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही करनी है ड्यूटी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए देव दीपावली पर ड्यूटी में शामिल सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें तैनात किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोविड के मानकों का पालन करना अति आवश्यक है.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी व बीजेपी नेताओं की कोरोना जांच कराई गई है. जांच में दो भारतीय जनता पार्टी के नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन नताओं को डॉक्टरों की सलाह पर क्वारंटाइन कर दिया गया है. बता दें कि संक्रमित हुए नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाली सूची में शामिल थे.

बीजेपी नेताओं व कर्मचारियों की हो रही है जांच
बता दें कि गुलाब बाग स्थित बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पर डॉक्टरों के द्वारा कैंप लगाया गया था, जहां 120 बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं का कोरोना टेस्ट किया गया है. इनमें से दो नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित पाए गए नेताओं को डॉक्टरों की सलाह पर क्वारंटाइन कर दिया गया है. पार्टी पदाधिकारियों की मानें तो सिर्फ नेगेटिव आए ही लोग प्रधानमंत्री से मिलेंगे. यदि कोई संक्रमित होता है तो उसे कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं है.

PM की सुरक्षा में लगे जवानों का लिया गया सैंपल
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगे हर एक कर्मचारी की कोरोना जांच कराई जा रही है. इस क्रम में वाराणसी जिले में दर्जनों स्थान पर कलेक्शन सेंटर बनाकर सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है. दो दिन में लगभग 6 हजार लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं, जिसमें सुरक्षाकर्मी, आईबी और एनडीआरएफ सहित अन्य लोग शामिल हैं. जांच में अब तक एक व्यक्ति ही कोरोना संक्रमित पाया गया है.

कोविड के निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही करनी है ड्यूटी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए देव दीपावली पर ड्यूटी में शामिल सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें तैनात किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोविड के मानकों का पालन करना अति आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.