ETV Bharat / state

वाराणसी: दो अधिवक्ता हुए कोरोना संक्रमित, 2 दिनों के लिए न्यायालय बंद - 2 दिन के लिए न्यायालय बंद

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. जिले में रविवार को दो अधिवक्ताओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अदालत को बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही परिसर को सैनिटाइज कराया जाएगा.

new corona patient found
कोरोना के मरीजों में इजाफा
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 4:29 PM IST

वाराणसी: जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. वहीं संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. रविवार को 2 अधिवक्ताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अदालत को बंद करने का फैसला लिया गया है. कचहरी परिसर को बंद कर सैनिटाइज किया जाएगा.

कोर्ट परिसर में लाउडस्पीकर के माध्यम से इस बात की जानकारी दे दी गई है. 6 जुलाई और 7 जुलाई को न्यायिक कार्य बंद रखने का आदेश हुआ है. नगर निगम की टीम की ओर से कचहरी को सैनिटाइज कराया जाएगा. बता दें कि रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 2 अधिवक्ताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद न्यायालय को 2 दिनों के लिए बंद किया गया है.

जिले में कोरोना के कुल 634 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 23 लोगों की मौत हुई है. अब तक 348 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, जबकि 263 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से यह अपील की है कि लगभग 15 दिनों के लिए कचहरी परिसर को पूरी तरीके से बंद कर देना चाहिए और पूरे परिसर को सैनिटाइज कराना चाहिए, तभी बाकी अधिवक्ता सुरक्षित रह सकेंगे.

वाराणसी: जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. वहीं संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. रविवार को 2 अधिवक्ताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अदालत को बंद करने का फैसला लिया गया है. कचहरी परिसर को बंद कर सैनिटाइज किया जाएगा.

कोर्ट परिसर में लाउडस्पीकर के माध्यम से इस बात की जानकारी दे दी गई है. 6 जुलाई और 7 जुलाई को न्यायिक कार्य बंद रखने का आदेश हुआ है. नगर निगम की टीम की ओर से कचहरी को सैनिटाइज कराया जाएगा. बता दें कि रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 2 अधिवक्ताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद न्यायालय को 2 दिनों के लिए बंद किया गया है.

जिले में कोरोना के कुल 634 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 23 लोगों की मौत हुई है. अब तक 348 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, जबकि 263 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से यह अपील की है कि लगभग 15 दिनों के लिए कचहरी परिसर को पूरी तरीके से बंद कर देना चाहिए और पूरे परिसर को सैनिटाइज कराना चाहिए, तभी बाकी अधिवक्ता सुरक्षित रह सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.