वाराणसीः जिले में राजातालाब के कनेरी गांव के पास नेशनल हाईवे सड़क पर खड़े टैंकर के पीछे से आलू लदा ट्रक टकरा गया. टैंकर से टकराकर ट्रक पलट गया और उसके चालक और खलासी घायल हो गए.
ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया
वाराणसी सेवापुरी मोहनसराय चौराहे के पास नेशनल हाईवे सड़क पर कनेरी गांव के सामने मंगलवार की भोर में कानपुर से आलू लादकर बिहार के लिए जा रहा ट्रक, खड़े टैंकर में पीछे से टक्कर मारकर हाईवे पर पलट गया. इससे कौशांबी निवासी 35 वर्षीय ट्रक चालक लवकुश कुमार तथा खलासी मनीष घायल हो गए. वहीं, घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीण लोगों ने पहुंचकर चालक लवकुश तथा खलासी मनीष को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
रिफाइंड तेल सड़क पर बिखरा
टैंकर में हजारों लीटर रिफाइंड तेल लदा था. हादसे के बाद टैंकर से हजारों लीटर रिफाइंड तेल सड़क पर बहने लगा और ट्रक में लदे आलू भी सड़क पर बिखर गए. दुर्घटना की वजह से हाईवे पर लगभग 4 बजे भोर से लगभग 5 घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा. इसके कारण हाईवे पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई. एनएचआई विभाग के कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर क्रेन से ट्रक को हाईवे से हटवाकर जाम को खुलवाया. यातायात सुचारू कराया गया.