वाराणसी: 15 अगस्त नजदीक है और हर किसी के मन में देशभक्ति की भावना कुलांचे भरने लगी है. हर कोई अपने-अपने तरीके से आजादी के जश्न को मनाने में लग गया है, लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से इस आजादी के जश्न में भी बहुत सी बंदिशें होंगी. इस बार बाजार ने जश्न में सुरक्षा के साथ देशभक्ति का तड़का लगाने की तैयारी की है. बाजार में इस बार एक से बढ़कर एक मास्क आए हैं, जो आप को सुरक्षित भी रखेंगे और आजादी के जश्न में आपको बिल्कुल अलग भी दिखाएंगे.
दिखाई दे रहा स्पेशल मास्क
वाराणसी का राजा दरवाजा इलाका पूर्वांचल की सबसे बड़ी होलसेल मंडी के रूप में जाना जाता है. इस होलसेल मंडी में इस बार आजादी के जश्न से पहले एक से बढ़कर एक तिरंगे वाले मास्क आ गए हैं. देशभक्ति के रंग में डूबे कई डिजाइन के एन-95 और कपड़े के अलग-अलग तरीके के मास्क यहां मौजूद हैं. तिरंगा और तिरंगे से जुड़े अलग-अलग डिजाइन के अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीरों के साथ शहीद भगत सिंह और अन्य क्रांतिकारियों की तस्वीर वाले स्पेशल मास्क भी मार्केट में दिखाई दे रहे हैं.
इन मास्क की डिमांड भी जबरदस्त है. 25 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के रेट पर यह मास्क उपलब्ध हैं. इस डिजाइन के मास्क हर किसी को पसंद आ रहे हैं. युवा हों या वृद्ध, हर उम्र के लोग देशभक्ति के साथ कोरोना से बचने के लिए मास्क की खरीदारी कर रहे हैं.
वायरस ने सब कुछ किया फीका
दुकानदारों को इस बात की मायूसी जरूर है कि हर साल आजादी का जश्न बाजार के लिए रौनक लेकर आता था, लेकिन इस बार इस वायरस ने सब कुछ फीका कर दिया. स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में होने वाले कार्यक्रम रद हैं. लोग घर में ही आजादी के जश्न को मनाएंगे. इसलिए बाजार में वह चहल-पहल और बिक्री नहीं है, जो हर साल हुआ करती थी.