वाराणसी: यूपी के कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को प्रदेश भर में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
यूपी के कानपुर में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इसके बाद से प्रदेश की तमाम राजनीतिक पार्टियांं प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े कर रहीं हैं.
शुक्रवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने शहीद पुलिसकर्मियों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. यह आयोजन समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष किशन दिक्षित के नेतृत्व में हुआ है.
दूसरी तरफ सपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रखकर बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर कानपुर में शहीद हुए अधिकारियों और पुलिस के जवानों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी कार्यालय पर दीप जलाया और शहीद जवानों को नमन किया. इस मौके पर तमाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
सीतापुर में भारतीय किसान यूनियन राजुगुट ने सिधौली कस्बे के शहीद स्मारक पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों के प्रति केंडिल जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की. इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर के दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.