ETV Bharat / state

वाराणसी: शहीद रमेश यादव को दी गई श्रद्धांजलि, एक सैनिक की तरह सम्मान देने की उठी मांग - शहीद रमेश यादव को दी गई श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले में वाराणसी का एक लाल रमेश यादव भी शहीद हुआ था. शुक्रवार को वाराणसी के एक गांव में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में शहीद रमेश यादव को श्रद्धांजलि दी गई.

Etv bharat
शहीद रमेश यादव.
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 5:58 AM IST

वाराणसी: पुलवामा आतंकी हमले में तोफापुर गांव का लाल रमेश यादव भी शहीद हुआ था. यहां सुबह से ही पूरा गांव देशभक्ति के जज्बे में रंगा नजर आ रहा था. हर शख्स रमेश यादव को उनकी जांबाजी और संघर्ष के लिए याद कर रहा है. इस अवसर पर गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में लोक शैली बिरहा का गायन कर रमेश यादव को श्रद्धांजलि दी गई.

शहीद रमेश यादव को दी गई श्रद्धांजलि.

कार्यक्रम में आए लोगों ने एक स्वर से रमेश यादव को एक शहीद सैनिक का सम्मान दिए जाने की मांग की. रमेश यादव को पैरा मिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ का जवान होने के चलते शहीद जवान का दर्जा तो मिला, लेकिन उनके परिवार को एक शहीद सैनिक के परिजनों को मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिलीं. बता दें कि शहीद के पिता श्याम नारायण ने अपनी कठिन परिस्थितियों के बारे में ईटीवी भारत को बताया और कहा कि उनके हिस्से का मकान पट्टीदारी के बंटवारे में उनके भाइयों के नाम हो चुका है. इस बंटवारे के चलते मकान के नाम पर बने दो कमरे जल्द ही तोड़ दिए जाएंगे. शहीद रमेश की मां राजमती देवी भी सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की वादाखिलाफी से नाराज हैं. उनका कहना है कि सरकार अगर वादा पूरा कर देती तो परिवार के सिर पर छत बनी रहती.

इसे भी पढ़ें:- राम भक्तों की कल्पना से भी सुंदर होगी अयोध्याः नीलकंठ तिवारी

शहीद रमेश यादव की याद में गांव में एक सड़क बनाने का वादा भी किया गया था. वह वादा भी अभी पूरा नहीं हो सका है. जहां से सड़क रमेश यादव के घर तक जानी है, उसके बीच से अब रिंग रोड फेज-2 की सड़क गुजरेगी. इससे यह रोड बीच रास्ते में ही बंद हो जाएगी. इसको लेकर गांव वाले नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.

वाराणसी: पुलवामा आतंकी हमले में तोफापुर गांव का लाल रमेश यादव भी शहीद हुआ था. यहां सुबह से ही पूरा गांव देशभक्ति के जज्बे में रंगा नजर आ रहा था. हर शख्स रमेश यादव को उनकी जांबाजी और संघर्ष के लिए याद कर रहा है. इस अवसर पर गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में लोक शैली बिरहा का गायन कर रमेश यादव को श्रद्धांजलि दी गई.

शहीद रमेश यादव को दी गई श्रद्धांजलि.

कार्यक्रम में आए लोगों ने एक स्वर से रमेश यादव को एक शहीद सैनिक का सम्मान दिए जाने की मांग की. रमेश यादव को पैरा मिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ का जवान होने के चलते शहीद जवान का दर्जा तो मिला, लेकिन उनके परिवार को एक शहीद सैनिक के परिजनों को मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिलीं. बता दें कि शहीद के पिता श्याम नारायण ने अपनी कठिन परिस्थितियों के बारे में ईटीवी भारत को बताया और कहा कि उनके हिस्से का मकान पट्टीदारी के बंटवारे में उनके भाइयों के नाम हो चुका है. इस बंटवारे के चलते मकान के नाम पर बने दो कमरे जल्द ही तोड़ दिए जाएंगे. शहीद रमेश की मां राजमती देवी भी सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की वादाखिलाफी से नाराज हैं. उनका कहना है कि सरकार अगर वादा पूरा कर देती तो परिवार के सिर पर छत बनी रहती.

इसे भी पढ़ें:- राम भक्तों की कल्पना से भी सुंदर होगी अयोध्याः नीलकंठ तिवारी

शहीद रमेश यादव की याद में गांव में एक सड़क बनाने का वादा भी किया गया था. वह वादा भी अभी पूरा नहीं हो सका है. जहां से सड़क रमेश यादव के घर तक जानी है, उसके बीच से अब रिंग रोड फेज-2 की सड़क गुजरेगी. इससे यह रोड बीच रास्ते में ही बंद हो जाएगी. इसको लेकर गांव वाले नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.