ETV Bharat / state

वाराणसी से यात्रा करने वाले ध्यान दें! कैंट रेलवे स्टेशन से नहीं मिलेंगी ये ट्रेनें

यदि आप यात्रा करने वाले है तो यह खबर आपके लिए है. वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग का काम चल रहा है. ऐसे में काम के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इन ट्रेनों के यात्री कैंट के बजाय दूसरे स्टेशनों से जा सकेंगे.

Etv Bharat
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 10:28 PM IST

वाराणसी: जिले में कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग का काम जारी है. बुधवार से इसका तीसरा चरण शुरू हो रहा है. इस दौरान रेलवे ने सूचना जारी करते हुए बताया कि कुछ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों से चलाया जाएगा. इसमें लगभग चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन स्टेशन बदला गया है. यार्ड री-मॉडलिंग के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस, कैंट रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी. इसके साथ ही बनारस से मुंबई जाने वाली महानगरी ट्रेन भी कैंट से नहीं चलेगी. इसके साथ ही कई अन्य ट्रेनों का परिचालन स्टेशन बदल दिया गया है.

etv bharat
कैंट रेलवे स्टेशन से नहीं मिलेंगी ये ट्रेनें

वाराणसी जंक्शन के निदेशक गौरव दीक्षित ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि महानगरी, वंदे भारत एक्सप्रेस, इंटरसिटी ट्रेनों का परिचालन जारी कार्य के दौरान दूसरे स्टेशनों से किया जाएगा. 20 सितंबर से ये ट्रेनें कैंट पर नहीं आएंगी. यह व्यवस्था 15 अक्टूबर तक लागू रहेगी. ऐसे में सभी यात्रियों की सुविधा के लिए सूचना जारी की गई है.



वंदे भारत अब मंडुआडीह से मिलेगी: रेलवे के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस (22435) वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलाई जाती है. पहले यह ट्रेन यात्रियों को कैंट स्टेशन से मिल रही थी. अब यह ट्रेन बनारस जंक्शन से चलाई जाएगी. जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली से दोपहर बाद वाराणसी पहुंचने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस जंक्शन (मंडुआडीह स्टेशन) तक ही चलेगी. यहीं से नई दिल्ली अपने निर्धारित समय पर वापस चली जाएगी. यह ट्रेन बनारस जंक्शन (मंडुआडीह स्टेशन) से मिलेगी. इस संबंध में स्टेशन पर यात्रियों को जानकारी मिल जाएगी.

इसे भी पढ़े-30 साल बाद नए रूप में दिखेगा वाराणसी कैंट स्टेशन, 568 करोड़ रुपये से बदल रही तस्वीर

मंडुआडीह स्टेशन से जाएगी मुंबई के लिए ट्रेन: मुंबई जाने वाली ट्रेन महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन (11094) बुधवार से कैंट स्टेशन से नहीं मिलेगी. रेलवे की नई व्यवस्था के मुताबिक ये ट्रेन अपने तय समय पर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की जगह बनारस जंक्शन (मंडुआडीह स्टेशन) से जाएगी. यह व्यवस्था कैंट स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग के कार्य को देखते हुए की गयी है. वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़ और गाजीपुर, मऊ के साथ ही बलिया तक के यात्रियों को इस ट्रेन से सुविधा रहती है. यह ट्रेन भी 15 अक्टूबर तक अपने निर्धारित समय 11:20 बजे सुबह मुंबई के लिए रवाना होगी. वापसी में इसी स्टेशन पर आएगी.

लोहता से चलेंगी इंटरसिटी ट्रेनें: इसके साथ ही वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी और वाराणसी बहराइच इंटरसिटी अब बुधवार से लोहता स्टेशन से चलाई जाएगी. यहां से यह ट्रेन चलेगी और रिटर्न में भी लोहता स्टेशन पर ही आएगी. इस ट्रेन को भी 15 अक्टूबर तक इसी तरीके से चलाया जाएगा. बता दें कि अभी तक वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से चलाई जा रही थी. वाराणसी रेलवे प्रशासन का कहना है कि कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग का तीसरा चरण शुरू होने के कारण 16 जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 20 जोड़ी के परिचालन में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़े-हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस होगा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का सिग्नल, नहीं होगी कोई दुर्घटना

वाराणसी: जिले में कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग का काम जारी है. बुधवार से इसका तीसरा चरण शुरू हो रहा है. इस दौरान रेलवे ने सूचना जारी करते हुए बताया कि कुछ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों से चलाया जाएगा. इसमें लगभग चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन स्टेशन बदला गया है. यार्ड री-मॉडलिंग के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस, कैंट रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी. इसके साथ ही बनारस से मुंबई जाने वाली महानगरी ट्रेन भी कैंट से नहीं चलेगी. इसके साथ ही कई अन्य ट्रेनों का परिचालन स्टेशन बदल दिया गया है.

etv bharat
कैंट रेलवे स्टेशन से नहीं मिलेंगी ये ट्रेनें

वाराणसी जंक्शन के निदेशक गौरव दीक्षित ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि महानगरी, वंदे भारत एक्सप्रेस, इंटरसिटी ट्रेनों का परिचालन जारी कार्य के दौरान दूसरे स्टेशनों से किया जाएगा. 20 सितंबर से ये ट्रेनें कैंट पर नहीं आएंगी. यह व्यवस्था 15 अक्टूबर तक लागू रहेगी. ऐसे में सभी यात्रियों की सुविधा के लिए सूचना जारी की गई है.



वंदे भारत अब मंडुआडीह से मिलेगी: रेलवे के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस (22435) वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलाई जाती है. पहले यह ट्रेन यात्रियों को कैंट स्टेशन से मिल रही थी. अब यह ट्रेन बनारस जंक्शन से चलाई जाएगी. जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली से दोपहर बाद वाराणसी पहुंचने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस जंक्शन (मंडुआडीह स्टेशन) तक ही चलेगी. यहीं से नई दिल्ली अपने निर्धारित समय पर वापस चली जाएगी. यह ट्रेन बनारस जंक्शन (मंडुआडीह स्टेशन) से मिलेगी. इस संबंध में स्टेशन पर यात्रियों को जानकारी मिल जाएगी.

इसे भी पढ़े-30 साल बाद नए रूप में दिखेगा वाराणसी कैंट स्टेशन, 568 करोड़ रुपये से बदल रही तस्वीर

मंडुआडीह स्टेशन से जाएगी मुंबई के लिए ट्रेन: मुंबई जाने वाली ट्रेन महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन (11094) बुधवार से कैंट स्टेशन से नहीं मिलेगी. रेलवे की नई व्यवस्था के मुताबिक ये ट्रेन अपने तय समय पर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की जगह बनारस जंक्शन (मंडुआडीह स्टेशन) से जाएगी. यह व्यवस्था कैंट स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग के कार्य को देखते हुए की गयी है. वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़ और गाजीपुर, मऊ के साथ ही बलिया तक के यात्रियों को इस ट्रेन से सुविधा रहती है. यह ट्रेन भी 15 अक्टूबर तक अपने निर्धारित समय 11:20 बजे सुबह मुंबई के लिए रवाना होगी. वापसी में इसी स्टेशन पर आएगी.

लोहता से चलेंगी इंटरसिटी ट्रेनें: इसके साथ ही वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी और वाराणसी बहराइच इंटरसिटी अब बुधवार से लोहता स्टेशन से चलाई जाएगी. यहां से यह ट्रेन चलेगी और रिटर्न में भी लोहता स्टेशन पर ही आएगी. इस ट्रेन को भी 15 अक्टूबर तक इसी तरीके से चलाया जाएगा. बता दें कि अभी तक वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से चलाई जा रही थी. वाराणसी रेलवे प्रशासन का कहना है कि कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग का तीसरा चरण शुरू होने के कारण 16 जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 20 जोड़ी के परिचालन में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़े-हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस होगा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का सिग्नल, नहीं होगी कोई दुर्घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.