वाराणसीः उत्तर प्रदेश जीएसटी विभाग (UP GST Department) द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. जिसे लेकर व्यापारी काफी परेशान दिख रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोमवार को व्यापारियों ने अनोखे ढंग से जीएसटी विभाग (GST Department) द्वारा की जा रही छापेमारी का विरोध किया है.
जिले के चेतगंज स्थित जीएसटी कार्यालय (GST Office) पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे व्यापारियों ने प्रतीकात्मक रूप से शव बनकर जीएसटी के छापेमारी का विरोध किया. प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर व्यापारियों ने नारेबाजी किया. हाथ में तख्ती लेकर व्यापारियों ने अपना विरोध जीएसटी कार्यालय (GST Office) के बाहर दर्ज कराया.
व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरह जीएसटी विभाग ने छापेमारी और सर्वे का काम किया है, जिसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश है. छापेमारी और सर्वे का व्यापारी लगातार विरोध कर रहे हैं. प्रदेश भर में लखनऊ हो या गोरखपुर हर स्थान पर सर्वे का विरोध हो रहा है. आज वाराणसी के व्यापारियों ने भी अनोखे तरीके से हम विरोध कर रहे हैं. आने वाले दिनों में हमारी बातों को नहीं माना जाएगा, तो हम उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे.
पढ़ेंः 71 जिलों में जीएसटी की छापेमारी, 2 करोड़ से अधिक का सामान जब्त