ETV Bharat / state

पर्यटकों ने बढ़ा दी बाबा विश्वनाथ की आय, हर महीने आ रहा करोड़ों का चढ़ावा - विकास का मास्टर प्लान तैयार

2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के बाद वाराणसी के विकास का मास्टर प्लान तैयार किया. जिसमें सबसे अहम था पयर्टकों को वाराणसी तक लाना.

etv bharat
हर महीने आ रहा करोड़ों का चढ़ावा
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 5:30 PM IST

वाराणसीः 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी का सपना वाराणसी के जीडीपी को बढ़ाकर उसे मुनाफा देना था. इस प्लान में ने पूरी तरह से सफल होते हुए भी दिख रहे हैं. इसके लिए उन्होंने वाराणसी के सबसे अहम और देश के द्वादश ज्योतिर्लिंग में सर्वोपरि माने जाने वाले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प कर दिया है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को विश्वनाथ धाम के रूप में डेवलप करने के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधाओं का एक ऐसा तोहफा दिया, जिससे वाराणसी में पर्यटकों की भरमार होने लगी.

दिसंबर 2021 में जिस दिन प्रधानमंत्री ने विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया उसके बाद से विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. एक तरफ जिसका फायदा पर्यटन को मिल रहा है, तो दूसरी ओर विश्वनाथ मंदिर की आमदनी हर महीने दोगुनी होती जा रही है. यूं कहिए आने वाले सैलानियों ने बाबा विश्वनाथ की आमदनी भी बढ़ा दी है.

पर्यटकों ने बढ़ा दी बाबा विश्वनाथ की आय

इस बारे में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के लिए एक से बढ़कर एक सुविधाएं देने के अलावा सुरक्षा और अन्य चीजें मुहैया कराने की पूरी प्लानिंग की जा रही है. ये इसलिए भी अहम हो गया है क्योंकि दिसंबर के बाद जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल के 15 तारीख तक वाराणसी में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दी है.

ईटीवी भारत
काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी आने वाला हर पर्यटक सबसे पहले काशी विश्वनाथ धाम आता है. जिसकी वजह से प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लोग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. जिसका सीधा फायदा विश्वनाथ मंदिर में आने वाले चढ़ावे में बढ़ाेतरी में देखने को मिल रहा है. विश्वनाथ मंदिर में होने वाली चार प्रहर की आरती जिसमें मंगला आरती, भोग आरती, सप्त ऋषि आरती और श्रृंगार आरती शामिल है. इन चारों के टिकट बिक्री से लेकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर में होने वाले रुद्राभिषेक और अन्य पूजा अनुष्ठान की बुकिंग ऑनलाइन होने की वजह से यहां आने वाले पर्यटक पहले से ही इसका लाभ ले रहे हैं.

ईटीवी भारत
काशी के घाट

इसके अतिरिक्त यहां पर सुगम दर्शन की व्यवस्था भी ऑनलाइन लागू की गई है. बिना लाइन लगे भक्त जल्दी दर्शन करने के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था का लाभ लेते हैं, जो सीधे विश्वनाथ धाम के कोष में वृद्धि कर रहा है. इसके अलावा विश्वनाथ धाम के दान पात्र और हुंडी में आने वाले दान में भी बढ़ोतरी हो रही है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि दिसंबर 2021 के पहले विश्वनाथ मंदिर में सामान्य से शिवरात्रि के मौके पर इतनी जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती थी. लेकिन सारे रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं. सावन और शिवरात्रि से ज्यादा भीड़ आम दिनों में विश्वनाथ मंदिर में देखने को मिल रही है. नये साल के मौके पर तो विश्वनाथ मंदिर में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किया था. इसका सीधा फायदा यहां आने वाले दान और विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की आय पर पड़ रहा है. विश्वनाथ मंदिर के कोष में लगातार बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है.

etv bharat
काशी विश्वनाथ मंदिर

दिसंबर से पहले प्रति महीने एक से सवा करोड़ रुपये की आमदनी विश्वनाथ मंदिर को होती थी. लेकिन 13 दिसंबर के बाद लगातार आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि वर्तमान समय में लगातार तीन महीनों से प्रति महीने विश्वनाथ मंदिर में आने वाला चढ़ावा और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को मिला लिया जाये. ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की आमदनी मंदिर प्रशासन को हो रही है. यानी अबतक अकेले 3 महीने में सात करोड़ से ज्यादा की आमदनी हुई है और इसके बढ़ने के आसार हैं.

30 अप्रैल तक पर्यटकों को लेकर पर्यटन विभाग ने पहले ही साफ कर दिया है कि वाराणसी में कोई होटल, कोई गेस्ट हाउस खाली नहीं है. इसलिए गर्मी की छुट्टियों में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की वजह से आमदनी और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. मुख्य कार्यपालक का कहना है आमदनी बढ़ने से यहां पर्यटक सुविधाओं के साथ श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं में भी बढ़ोतरी करने की तैयारी चल रही है.

इसे भी पढ़ें- खराब निर्माण देख आग बबूला हुए विधायक, कहा- मोटी चैन पहन ली, पैसा कमा लिया, मुर्गा बनाए तुमको...

सुरक्षा के साथ ही यहां पर भीषम गर्मी से बचाने के लिए गंगा घाट से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक छांव की व्यवस्था पीने के पानी की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं में खर्च किया जा रहा है. इसका प्लान तैयार हो गया है. जल्द ही पर्यटकों को और बेहतर सुविधाएं आमदनी बढ़ने के साथ विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से मुहैया करायी जाएंगी.

विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की आमदनी बढ़ने के बाद भी मंदिर के आरती के दामों में बढ़ोतरी की भी तैयारी की जा रही है. अभी हाल ही में हुई न्यास परिषद की बैठक में मंदिर की चार प्रहर की आरती के रेट में बढ़ोतरी को लेकर स्पेशल रिव्यू कमेटी तैयार की गई है, जो भोर में 3 बजे होने वाली मंगला आरती जिसका टिकट 350 रुपये. दोपहर 11ः15 बजे होने वाली भोग आरती, जिसका टिकट 180 रुपये, सप्त श्रषि आरती शाम 6ः45 पर होती है, जिसका टिकट 180 रुपये, रात 9 बजे होने वाली श्रृंगार आरती जिसका टिकट भी 180 रुपये है. इन सभी के रेट में बढ़ोतरी की भी तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि अगली न्यास परिषद की बैठक में रिव्यू मीटिंग के बाद टिकट के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी का सपना वाराणसी के जीडीपी को बढ़ाकर उसे मुनाफा देना था. इस प्लान में ने पूरी तरह से सफल होते हुए भी दिख रहे हैं. इसके लिए उन्होंने वाराणसी के सबसे अहम और देश के द्वादश ज्योतिर्लिंग में सर्वोपरि माने जाने वाले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प कर दिया है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को विश्वनाथ धाम के रूप में डेवलप करने के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधाओं का एक ऐसा तोहफा दिया, जिससे वाराणसी में पर्यटकों की भरमार होने लगी.

दिसंबर 2021 में जिस दिन प्रधानमंत्री ने विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया उसके बाद से विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. एक तरफ जिसका फायदा पर्यटन को मिल रहा है, तो दूसरी ओर विश्वनाथ मंदिर की आमदनी हर महीने दोगुनी होती जा रही है. यूं कहिए आने वाले सैलानियों ने बाबा विश्वनाथ की आमदनी भी बढ़ा दी है.

पर्यटकों ने बढ़ा दी बाबा विश्वनाथ की आय

इस बारे में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के लिए एक से बढ़कर एक सुविधाएं देने के अलावा सुरक्षा और अन्य चीजें मुहैया कराने की पूरी प्लानिंग की जा रही है. ये इसलिए भी अहम हो गया है क्योंकि दिसंबर के बाद जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल के 15 तारीख तक वाराणसी में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दी है.

ईटीवी भारत
काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी आने वाला हर पर्यटक सबसे पहले काशी विश्वनाथ धाम आता है. जिसकी वजह से प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लोग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. जिसका सीधा फायदा विश्वनाथ मंदिर में आने वाले चढ़ावे में बढ़ाेतरी में देखने को मिल रहा है. विश्वनाथ मंदिर में होने वाली चार प्रहर की आरती जिसमें मंगला आरती, भोग आरती, सप्त ऋषि आरती और श्रृंगार आरती शामिल है. इन चारों के टिकट बिक्री से लेकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर में होने वाले रुद्राभिषेक और अन्य पूजा अनुष्ठान की बुकिंग ऑनलाइन होने की वजह से यहां आने वाले पर्यटक पहले से ही इसका लाभ ले रहे हैं.

ईटीवी भारत
काशी के घाट

इसके अतिरिक्त यहां पर सुगम दर्शन की व्यवस्था भी ऑनलाइन लागू की गई है. बिना लाइन लगे भक्त जल्दी दर्शन करने के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था का लाभ लेते हैं, जो सीधे विश्वनाथ धाम के कोष में वृद्धि कर रहा है. इसके अलावा विश्वनाथ धाम के दान पात्र और हुंडी में आने वाले दान में भी बढ़ोतरी हो रही है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि दिसंबर 2021 के पहले विश्वनाथ मंदिर में सामान्य से शिवरात्रि के मौके पर इतनी जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती थी. लेकिन सारे रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं. सावन और शिवरात्रि से ज्यादा भीड़ आम दिनों में विश्वनाथ मंदिर में देखने को मिल रही है. नये साल के मौके पर तो विश्वनाथ मंदिर में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किया था. इसका सीधा फायदा यहां आने वाले दान और विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की आय पर पड़ रहा है. विश्वनाथ मंदिर के कोष में लगातार बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है.

etv bharat
काशी विश्वनाथ मंदिर

दिसंबर से पहले प्रति महीने एक से सवा करोड़ रुपये की आमदनी विश्वनाथ मंदिर को होती थी. लेकिन 13 दिसंबर के बाद लगातार आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि वर्तमान समय में लगातार तीन महीनों से प्रति महीने विश्वनाथ मंदिर में आने वाला चढ़ावा और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को मिला लिया जाये. ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की आमदनी मंदिर प्रशासन को हो रही है. यानी अबतक अकेले 3 महीने में सात करोड़ से ज्यादा की आमदनी हुई है और इसके बढ़ने के आसार हैं.

30 अप्रैल तक पर्यटकों को लेकर पर्यटन विभाग ने पहले ही साफ कर दिया है कि वाराणसी में कोई होटल, कोई गेस्ट हाउस खाली नहीं है. इसलिए गर्मी की छुट्टियों में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की वजह से आमदनी और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. मुख्य कार्यपालक का कहना है आमदनी बढ़ने से यहां पर्यटक सुविधाओं के साथ श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं में भी बढ़ोतरी करने की तैयारी चल रही है.

इसे भी पढ़ें- खराब निर्माण देख आग बबूला हुए विधायक, कहा- मोटी चैन पहन ली, पैसा कमा लिया, मुर्गा बनाए तुमको...

सुरक्षा के साथ ही यहां पर भीषम गर्मी से बचाने के लिए गंगा घाट से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक छांव की व्यवस्था पीने के पानी की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं में खर्च किया जा रहा है. इसका प्लान तैयार हो गया है. जल्द ही पर्यटकों को और बेहतर सुविधाएं आमदनी बढ़ने के साथ विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से मुहैया करायी जाएंगी.

विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की आमदनी बढ़ने के बाद भी मंदिर के आरती के दामों में बढ़ोतरी की भी तैयारी की जा रही है. अभी हाल ही में हुई न्यास परिषद की बैठक में मंदिर की चार प्रहर की आरती के रेट में बढ़ोतरी को लेकर स्पेशल रिव्यू कमेटी तैयार की गई है, जो भोर में 3 बजे होने वाली मंगला आरती जिसका टिकट 350 रुपये. दोपहर 11ः15 बजे होने वाली भोग आरती, जिसका टिकट 180 रुपये, सप्त श्रषि आरती शाम 6ः45 पर होती है, जिसका टिकट 180 रुपये, रात 9 बजे होने वाली श्रृंगार आरती जिसका टिकट भी 180 रुपये है. इन सभी के रेट में बढ़ोतरी की भी तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि अगली न्यास परिषद की बैठक में रिव्यू मीटिंग के बाद टिकट के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.