ETV Bharat / state

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह I.N.D.I.A. गठबंधन की तुलना की औरंगजेब और बाबर से की - Ghosi By Election 2023

वाराणसी पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन की तुलना की औरंगजेब और बाबर से की. कहा कि सनातन संस्कृति पर करने वालों को हमेशा नुकसान ही हुआ है. वहीं, घोसी में हुई कारण के कारण को जानने के लिए मंथन किया जाएगा. जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसपर काम होगा.

पर्यटन मंत्री जयवीर
पर्यटन मंत्री जयवीर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 5:44 PM IST

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- घोसी की हार पर होगा मंथन

वाराणसी: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. पर्यटन मंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर जनसुनवाई करेंगे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए घोसी में हुई हार पर मंथन की बात कही है. वहीं, उन्होंने पर्यटन और संस्कृति के बल पर हो रही पर्यटकों और राजस्व की वृद्धि के बाद वृंदावन और मथुरा में भव्य कॉरिडोर बनने के लिए भी कहा.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 'घोसी में समाजवादी पार्टी की जीती हुई सीट थी, जो वह बरकरार रखने में कामयाब रहे. प्रयास था कि यह चुनाव राज्य केंद्र की उपलब्धियां के आधार पर हो, सरकार के परफॉर्मेंस के आधार पर हो. लेकिन वहां की सारी स्थिति के आधार पर चुनाव हुआ. निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी अपनी सीट को बचाने में कामयाब हुई है. लेकिन जिस तरीके से विपक्ष हमेशा जब-जब हारता है तो वह भारत निर्वाचन आयोग एवं और प्रशासन पर ठीकरा फोड़ता है.लेकिन, हम लोग अपनी हार को स्वीकार करते हैं'.

मंत्री जयवीस सिंह ने कहा कि 'लोकतंत्र का जनादेश है. आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री और योगी जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी विकास की योजनाओं के लाभ के बल पर बीजेपी बड़ी जीत हासिल करेगी. जिस तरह से उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से उभर कर देश का बड़ा इंजन बनाने का काम किया गया. आज गरीब के दरवाजे तक विकास दस्तक दे रहा है. इसी तरह 2024 में दोबारा उत्तर प्रदेश की जनता 80 में से 80 सीट बीजेपी की झोली में डालने का काम करेगी और मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे'.

वही, जब पर्यटन मंत्री ने विपक्ष के गठबंधन इंडिया बनाए जाने पर कहा कि भारत की संस्कृति और सभ्यता आदिकाल से जानी जाती है. हमारी सनातन संस्कृति को मिटाने का काम बहुत लोगों के द्वारा किया गया, चाहे बाबर हो औरंगजेब हो या फिर मुगल कालीन काल हो. लेकिन हमारी संस्कृति पर हमला करने वाले नष्ट हुए हैं. हमारी संस्कृति अक्षुण हैं, इसीलिए सनातन परंपरा की संस्कृति आगे भी ऐसे ही रहेगी.

वहीं, इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि यह षड्यंत्र के तहत हमला करने की कोशिश की जा रही है. यह भारत और भारतीयता के खिलाफ है. देश की जनता इसको बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे लोग सिर्फ लोकसभा चुनाव की खातिर राजनीतिक हमले कर रहे हैं, देश की जनता उसका मुंह तोड़ जवाब देगी. इस जीत को लेकर इंडिया गठबंधन की जीत बताए जाने पर कहा कि यह दिन के सपने हैं, उन्हें देखने में दीजिए.

वहीं, जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बम बम बोल रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इससे पर्यटन के अलावा बल्कि संस्कृत में भी चार चांद लग रही है. पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. यह इसमें स्पष्ट कर दिया है. इसलिए हम मथुरा वृंदावन को कॉरिडोर के रूप में विकसित करने जा रहे हैं. भगवान राम के अयोध्या का भी जनवरी के महीने में लोकार्पण होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों को श्रद्धालुओं को आकर्षित करने का केंद्र बनेगा और राजस्व देने वाला विभाग भी बनेगा.

यह भी पढ़ें:...तो क्या बसपा के साथ अब नहीं हैं दलित, घोसी की जनता ने दिखाया दलितों की मसीहा को आईना

यह भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव में ऊर्जा मंत्री ने झोंक दी थी पूरी ताकत, नतीजा सिफर अब कुर्सी जाने का डर!

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- घोसी की हार पर होगा मंथन

वाराणसी: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. पर्यटन मंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर जनसुनवाई करेंगे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए घोसी में हुई हार पर मंथन की बात कही है. वहीं, उन्होंने पर्यटन और संस्कृति के बल पर हो रही पर्यटकों और राजस्व की वृद्धि के बाद वृंदावन और मथुरा में भव्य कॉरिडोर बनने के लिए भी कहा.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 'घोसी में समाजवादी पार्टी की जीती हुई सीट थी, जो वह बरकरार रखने में कामयाब रहे. प्रयास था कि यह चुनाव राज्य केंद्र की उपलब्धियां के आधार पर हो, सरकार के परफॉर्मेंस के आधार पर हो. लेकिन वहां की सारी स्थिति के आधार पर चुनाव हुआ. निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी अपनी सीट को बचाने में कामयाब हुई है. लेकिन जिस तरीके से विपक्ष हमेशा जब-जब हारता है तो वह भारत निर्वाचन आयोग एवं और प्रशासन पर ठीकरा फोड़ता है.लेकिन, हम लोग अपनी हार को स्वीकार करते हैं'.

मंत्री जयवीस सिंह ने कहा कि 'लोकतंत्र का जनादेश है. आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री और योगी जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी विकास की योजनाओं के लाभ के बल पर बीजेपी बड़ी जीत हासिल करेगी. जिस तरह से उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से उभर कर देश का बड़ा इंजन बनाने का काम किया गया. आज गरीब के दरवाजे तक विकास दस्तक दे रहा है. इसी तरह 2024 में दोबारा उत्तर प्रदेश की जनता 80 में से 80 सीट बीजेपी की झोली में डालने का काम करेगी और मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे'.

वही, जब पर्यटन मंत्री ने विपक्ष के गठबंधन इंडिया बनाए जाने पर कहा कि भारत की संस्कृति और सभ्यता आदिकाल से जानी जाती है. हमारी सनातन संस्कृति को मिटाने का काम बहुत लोगों के द्वारा किया गया, चाहे बाबर हो औरंगजेब हो या फिर मुगल कालीन काल हो. लेकिन हमारी संस्कृति पर हमला करने वाले नष्ट हुए हैं. हमारी संस्कृति अक्षुण हैं, इसीलिए सनातन परंपरा की संस्कृति आगे भी ऐसे ही रहेगी.

वहीं, इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि यह षड्यंत्र के तहत हमला करने की कोशिश की जा रही है. यह भारत और भारतीयता के खिलाफ है. देश की जनता इसको बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे लोग सिर्फ लोकसभा चुनाव की खातिर राजनीतिक हमले कर रहे हैं, देश की जनता उसका मुंह तोड़ जवाब देगी. इस जीत को लेकर इंडिया गठबंधन की जीत बताए जाने पर कहा कि यह दिन के सपने हैं, उन्हें देखने में दीजिए.

वहीं, जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बम बम बोल रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इससे पर्यटन के अलावा बल्कि संस्कृत में भी चार चांद लग रही है. पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. यह इसमें स्पष्ट कर दिया है. इसलिए हम मथुरा वृंदावन को कॉरिडोर के रूप में विकसित करने जा रहे हैं. भगवान राम के अयोध्या का भी जनवरी के महीने में लोकार्पण होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों को श्रद्धालुओं को आकर्षित करने का केंद्र बनेगा और राजस्व देने वाला विभाग भी बनेगा.

यह भी पढ़ें:...तो क्या बसपा के साथ अब नहीं हैं दलित, घोसी की जनता ने दिखाया दलितों की मसीहा को आईना

यह भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव में ऊर्जा मंत्री ने झोंक दी थी पूरी ताकत, नतीजा सिफर अब कुर्सी जाने का डर!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.