वाराणसीः काफी समय से चले आ रहे गैर लाइसेंसी गेस्ट हाउस और लॉजों पर वाराणसी के पर्यटन विभाग की तिरछी निगाह पड़ी है. पर्यटन विभाग अब इन गेस्ट हाउसों की कुंडली निकालने में लगा हुआ है. जिसके कारण कई गैर लाइसेंसी गेस्ट हाउस और लॉजों के संचालक अपने संस्थानों पर ताले जड़कर फरार हो चुके हैं.
वाराणसी में पर्यटन के वापस लौटने का दौर फिर से शुरू हो रहा है. अनलॉक की प्रक्रिया के शुरू होने के बाद अब काशी में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ेगी. ऐसे में कैंट रेलवे स्टेशन के आस पास स्थित गैर लाइसेंसी गेस्ट हाउस, लॉज और होटलों का धंधा भी फलने फूलने लगेगा.
वाराणसी के पर्यटन विभाग ने कैंट स्थित लगभग 18 संस्थानों की सूची तैयार की है. जिसपर पर्यटन का विभाग का चाबुक चलेगा. ऐसे में कार्रवाई से डरे संस्थान के संचालकों ने अपने शटर पर ताला जड़ दिया है.
गैर कानूनी तरह से संचालित इन होटलों, गेस्ट हाउस और लॉज को 30 सितंबर को ही जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. पूर्व में भी कैंट के आस पास स्थित 43 संस्थानों को धारा 149 के तहत नोटिस भेजकर जवाब तलब किया था. मगर वो भी ठंडे बस्ते में जाता रहा.