वाराणसीः लगातार हो रही बारिश के चलते टमाटर ओर भी महंगा हो गया है. अब बाजार में टमाटर डेढ़ सौ रुपये किलो बिकने लगा है. ऐसे में आम जनमानस को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इस शुरुआत के तहत अब मंडियों में लोगों को सस्ते दाम पर टमाटर उपलब्ध हो सकेंगे, जिसकी तस्वीर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी नजर आ रही है. यहां बकायदा शहर की पहाड़ियां मंडी में एक स्टॉल लगाकर कम दाम में उपभोक्ताओं तक टमाटर को पहुंचाया जा रहा है.
बता दें कि इन दिनों बाजार में फुटकर में टमाटर 150 से 200 रुपये किलो बिक रहा है तो वहीं मंडी में 100 रुपये किलो थोक में बेचा जा रहा है. ऐसे में आम जनमानस के किचन का बजट पूरी तरीके से बिगड़ गया है. लगातार बढ़ती टमाटर की महंगाई को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंडियों में कम दाम में टमाटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके बाद वाराणसी के पहाड़ियां मंडी में स्टाल लगाकर के बकायदा 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपभोक्ताओं को टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है.
उपभोक्ताओं को मिल रहा लाभ
इस बारे में उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार द्वारा शुरू की गई यह पहल निश्चित रूप से रसोई में बढ़ें उनके बोझ को कम कर रही है. अब वह यहां सहजता के साथ आकर के आधार कार्ड दिखाकर टमाटर लेकर के जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां उन्हें किसी भी तरीके की कोई दिक्कत नहीं हो रही है.
10 से दो बजे तक मिलेगी सुविधा
वहीं, इस बारे में पहाड़ियां मंडी निरीक्षक नागेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर बीते 4 दिन पहले वाराणसी में इस सुविधा की शुरुआत कर दी गई है. यहां पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोई भी उपभोक्ता आकर टमाटर खरीद करके ले जा सकता है. मंडी से थोक भाव में 90 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर खरीद करके उपभोक्ताओं को 60 में उपलब्ध करा रहे हैं, जो बाजार में मिलने वाले फुटकर रेट से खासा कम है. इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी.
पढ़ेंः Vegetable price in UP: 160 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, यहां देखें आज की रेट लिस्ट