ETV Bharat / state

वाराणसीः लॉकडाउन 4.0 में नहीं मिल रहा है तंबाकू वाला पान - बनारसिया पान

यूपी के वाराणसी जिले में पान की दुकानें खुल गई हैं. फिर भी लोग बनारस के पान का स्वाद नहीं ले पा रहे हैं. यहां लॉकडाउन 4.0 के चलते तंबाकू वाला पान नहीं मिल रहा है.

varanasi news
तंबाकू युक्त पान न मिलने से लोग परेशान.
author img

By

Published : May 26, 2020, 1:39 PM IST

वाराणसीः धर्म और अध्यात्म के शहर बनारस को खानपान का भी शहर कहा जाता है. बनारसी पान पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में यहां लोगों को बनारसी पान से दूर होना पड़ा. वहीं लॉकडाउन 4.0 में पान की दुकानों के खुलने से एक बार फिर लोगों का मन प्रसन्न हो उठा है, लेकिन नियम के अनुसार तंबाकू वाला पान अभी नहीं मिल रहा है.

तंबाकू युक्त पान न मिलने से लोग परेशान.

दुकानदार यतेंद्र चौरसिया ने बताया कि काफी दिनों तक पान की दुकान बंद रही, जिससे काफी दिक्कत हुई. कोरोना महामारी से जीतने के लिए यह तकलीफ हमें स्वीकार है. उन्होंने बताया कि दुकान पर किसी को भी खड़े होकर पान खाने की इजाजत नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान निश्चित समय पर खुलती है और बंद की जाती है.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: डिजाइनर फेस मास्क रखेंगे सुरक्षित और भीड़ में जुदा

संदीप यादव ने बताया कोरोना महामारी के दौर में सार्वजनिक स्थलों पर थूकना मना है. ऐसे में दुकान पर खड़े होकर पान खाना और अड़ी बाजी करना पूरी तरह बंद है. बनारस के लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन देश हित में यह सब जायज है.

वाराणसीः धर्म और अध्यात्म के शहर बनारस को खानपान का भी शहर कहा जाता है. बनारसी पान पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में यहां लोगों को बनारसी पान से दूर होना पड़ा. वहीं लॉकडाउन 4.0 में पान की दुकानों के खुलने से एक बार फिर लोगों का मन प्रसन्न हो उठा है, लेकिन नियम के अनुसार तंबाकू वाला पान अभी नहीं मिल रहा है.

तंबाकू युक्त पान न मिलने से लोग परेशान.

दुकानदार यतेंद्र चौरसिया ने बताया कि काफी दिनों तक पान की दुकान बंद रही, जिससे काफी दिक्कत हुई. कोरोना महामारी से जीतने के लिए यह तकलीफ हमें स्वीकार है. उन्होंने बताया कि दुकान पर किसी को भी खड़े होकर पान खाने की इजाजत नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान निश्चित समय पर खुलती है और बंद की जाती है.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: डिजाइनर फेस मास्क रखेंगे सुरक्षित और भीड़ में जुदा

संदीप यादव ने बताया कोरोना महामारी के दौर में सार्वजनिक स्थलों पर थूकना मना है. ऐसे में दुकान पर खड़े होकर पान खाना और अड़ी बाजी करना पूरी तरह बंद है. बनारस के लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन देश हित में यह सब जायज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.