ETV Bharat / state

नीट सॉल्वर गैंग का सरगना सहित 2 गिरफ्तार, एक अन्य मुन्नाभाई धरा गया - परीक्षा में चीटिंग करने वाले 2 गिरफ्तार

नीट की परीक्षा में सक्रिय सॉल्वर गैंग का सरगना वाराणसी में गिरफ्तार. कई सालों से विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ी कर रहा था सॉल्वर गैंग. एसआई की परीक्षा में एक अन्य मुन्नाभाई गिरफ्तार.

नीट सॉल्वर गैंग का सरगना सहित 2 गिरफ्तार
नीट सॉल्वर गैंग का सरगना सहित 2 गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 8:47 PM IST

वाराणसी : पुलिस ने नीट(NEET) की परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग का पर्दाफॉस किया है. पुलिस ने परीक्षा में धांधली करने वाले गैंग का सरगना नीलेश उर्फ पीके व उसके एक साथी रितेश को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया सॉल्वर गैंग का सरगना एक लाख रुपये का ईनामी है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने नीलेश सिंह उर्फ पीके पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पकड़े गए शातिर नीलेश और उसके गैंग पर सारनाथ थाने में 2 मुकदमें दर्ज हैं.


बता दें कि NEET-UG की परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी. नीट की परीक्षा का सारनाथ क्षेत्र के एक कॉलेज में सेंटर बनाया गया था. परीक्षा में धांधली कर रही एक छात्रा जूली कुमारी व उसकी मां बबिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार की गई छात्रा त्रिपुरा की कैंडिडेट हिना विश्वास की जगह बीएचयू की बीडीएस की छात्रा जूली कुमारी परीक्षा दे रही थी.

जूली के साथ परीक्षा दे रही उसकी मां बबिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जूली और बबिता पटना की रहने वाली हैं. इन दोनों का लिंक सॉल्वर गैंग से होने के संकेत मिले थे. तभी से सॉल्वर गैंग फरार चल रहा था. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड फ्लाईओवर के पास से सॉल्वर गैंग का सरगना नीलेश उर्फ पीके व उसके एक साथी रितेश को गिरफ्तार कर लिया. नीलेश उर्फ पीके मूल रूप से बिहार का निवासी है.

SI की परीक्षा देते हुए एक नकलची गिरफ्तार

वाराणसी के चितईपुर में बने परीक्षा केंन्द्र से यूपी एसआई(SUB INSPECTOR 2020-21) की परीक्षा देते हुए एक नकलची को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई ने अपनी विग में नकल सामिग्री को छुपाकर रखा था. पकड़े गए मुन्नाभाई का नाम विनोद ठाकुर है, वह वर्तमान में NSEIT(National Stock Exchange Information Technology) नामक संस्था में चीफ प्रॉक्टर(C.P) के पद पर कार्यरत है. पकड़ा गया मुन्नाभाई रोहित यादव के नाम से परीक्षा दे रहा था.

इसे पढ़ें- Allahabad High Court : बालिग को अपनी पसंद का जीवन साथी चुनने का संवैधानिक अधिकार

वाराणसी : पुलिस ने नीट(NEET) की परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग का पर्दाफॉस किया है. पुलिस ने परीक्षा में धांधली करने वाले गैंग का सरगना नीलेश उर्फ पीके व उसके एक साथी रितेश को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया सॉल्वर गैंग का सरगना एक लाख रुपये का ईनामी है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने नीलेश सिंह उर्फ पीके पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पकड़े गए शातिर नीलेश और उसके गैंग पर सारनाथ थाने में 2 मुकदमें दर्ज हैं.


बता दें कि NEET-UG की परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी. नीट की परीक्षा का सारनाथ क्षेत्र के एक कॉलेज में सेंटर बनाया गया था. परीक्षा में धांधली कर रही एक छात्रा जूली कुमारी व उसकी मां बबिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार की गई छात्रा त्रिपुरा की कैंडिडेट हिना विश्वास की जगह बीएचयू की बीडीएस की छात्रा जूली कुमारी परीक्षा दे रही थी.

जूली के साथ परीक्षा दे रही उसकी मां बबिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जूली और बबिता पटना की रहने वाली हैं. इन दोनों का लिंक सॉल्वर गैंग से होने के संकेत मिले थे. तभी से सॉल्वर गैंग फरार चल रहा था. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड फ्लाईओवर के पास से सॉल्वर गैंग का सरगना नीलेश उर्फ पीके व उसके एक साथी रितेश को गिरफ्तार कर लिया. नीलेश उर्फ पीके मूल रूप से बिहार का निवासी है.

SI की परीक्षा देते हुए एक नकलची गिरफ्तार

वाराणसी के चितईपुर में बने परीक्षा केंन्द्र से यूपी एसआई(SUB INSPECTOR 2020-21) की परीक्षा देते हुए एक नकलची को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई ने अपनी विग में नकल सामिग्री को छुपाकर रखा था. पकड़े गए मुन्नाभाई का नाम विनोद ठाकुर है, वह वर्तमान में NSEIT(National Stock Exchange Information Technology) नामक संस्था में चीफ प्रॉक्टर(C.P) के पद पर कार्यरत है. पकड़ा गया मुन्नाभाई रोहित यादव के नाम से परीक्षा दे रहा था.

इसे पढ़ें- Allahabad High Court : बालिग को अपनी पसंद का जीवन साथी चुनने का संवैधानिक अधिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.