ETV Bharat / state

वाराणसीः सरकारी राशन की दुकानों पर पड़ा छापा, तीन दुकानें सील

वाराणसी जिले में सोमवार को डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देश पर लल्लापुरा इलाके में कई सरकारी उचित दर की दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान अनियमितता मिलने पर खाद्य पूर्ति विभाग के आला अधिकारियों तीन दुकानों को सील कर दिया गया. वहीं चार दुकानों पर जांच बैठाई गई है.

etv bharat
छापा
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:37 PM IST

वाराणसीः डीएम के निर्देश पर विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों पर लल्लापुरा क्षेत्र में गल्ले की दुकानों पर सोमवार को छापेमारी की गई. इस दौरान मेसर्स-काली महाल सी.सी.स्टोर दुकान संख्या 272 के शॉप का व्यवस्थापक दुकान बंद करके भाग गया और मोबाइल बंद कर लिया, जिसके बाद स्टॉक सत्यापन के लिए उपस्थित न होने पर दुकान सील कर दी गई है.

जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत जितनी भी दुकानें आवंटित की गई हैं. उन दुकानों से लगातार अनियमितता की शिकायत आ रही थी, जिसके बाद डीएम ने सतर्कता बरतते हुए अधिकारियों से अचानक छापेमारी करने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में आज सात सरकारी राशन की दुकानों पर कार्रवाई हुई है. इस दौरान तीन दुकानों को निलंबित करते हुए सील कर दिया गया. वहीं चार दुकानों के लिए जांच बैठाई गई है.

इसी जांच के दौरान अशोक कुमार दुकान संख्या-322 के वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता प्रकाश में आने पर दुकान को निलंबित करते हुए सील कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि लगातार सरकारी राशन दुकानदार अनियमितता बरत रहे हैं. इसी क्रम में कई दुकानदारों को नोटिस दी गई है. इसके अलावा डीएम की तरफ से कई दुकानों के जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

वाराणसीः डीएम के निर्देश पर विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों पर लल्लापुरा क्षेत्र में गल्ले की दुकानों पर सोमवार को छापेमारी की गई. इस दौरान मेसर्स-काली महाल सी.सी.स्टोर दुकान संख्या 272 के शॉप का व्यवस्थापक दुकान बंद करके भाग गया और मोबाइल बंद कर लिया, जिसके बाद स्टॉक सत्यापन के लिए उपस्थित न होने पर दुकान सील कर दी गई है.

जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत जितनी भी दुकानें आवंटित की गई हैं. उन दुकानों से लगातार अनियमितता की शिकायत आ रही थी, जिसके बाद डीएम ने सतर्कता बरतते हुए अधिकारियों से अचानक छापेमारी करने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में आज सात सरकारी राशन की दुकानों पर कार्रवाई हुई है. इस दौरान तीन दुकानों को निलंबित करते हुए सील कर दिया गया. वहीं चार दुकानों के लिए जांच बैठाई गई है.

इसी जांच के दौरान अशोक कुमार दुकान संख्या-322 के वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता प्रकाश में आने पर दुकान को निलंबित करते हुए सील कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि लगातार सरकारी राशन दुकानदार अनियमितता बरत रहे हैं. इसी क्रम में कई दुकानदारों को नोटिस दी गई है. इसके अलावा डीएम की तरफ से कई दुकानों के जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.