ETV Bharat / state

वाराणसी में भीषण हादसा: ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो, दो पुरुषों समेत एक युवती की मौत, दो की हालत गंभीर

वाराणसी में राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर हाईवे पर ट्रक में पीछे से स्कॉर्पियो जा टकराई, जिससे उसमें सवार युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दो अन्य घायल हैं.

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 5:07 PM IST

वाराणसी सड़क हादसे में 3 की मौत
वाराणसी सड़क हादसे में 3 की मौत

वाराणसी: जनपद में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि रोहनिया क्षेत्र स्थित बिरभानपुर हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. ट्रक में पीछे से घुसी स्कॉर्पियों में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राजातालाब थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. हादसे में मृत युवती और पुरुष की शिनाख्त करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पुलिस के अनुसार, देर रात प्रयागराज की ओर जा रहे दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. स्कॉर्पियो प्रयागराज की तरफ जा रही थी. इसी बीच आगे जा रहे ट्रक में पीछे से स्कॉर्पियो घुस गई. हादसे में कार सवार लोग बुरी तरह अंदर फंस गए थे, जिन्हें निकाल कर ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सूरज यादव और युवती समेत एक अन्य को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार एक मृत सूरज यादव (22) जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित बहादुरपुर निवासी बताया जा रहा है. दूसरा मृतक अनिल कुमार (21) भुल्लनपुर में किराए पर रहता था, जबकि मृतक युवती आरती पटेल (22) छित्तूपुर लंका में किराए के मकान में रहती थी. घायलों में शिवांगी मौर्या (20) और वंदना पटेल (20) भी भूलनपुर में किराये के मकान में रहती हैं. मृतक आरती और उसकी घायल बहन वंदना सोनभद्र की बताई जा रही हैं. बहरहाल, दोनों घायलों को राजातालाब पुलिस ने रोहनिया स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां आईसीयू में भर्ती घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

सोनभद्र से पहुंची मृतक आरती पटेल और घायल वंदना पटेल की मां बैजन्ती देवी ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां विगत कुछ दिनों से वाराणसी में किराए के मकान में रह रहीं थी. वंदना पटेल ने ड्राइवर सूरज यादव उर्फ मोटू के साथ प्रेम विवाह भी कर लिया था.

वाराणसी: जनपद में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि रोहनिया क्षेत्र स्थित बिरभानपुर हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. ट्रक में पीछे से घुसी स्कॉर्पियों में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राजातालाब थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. हादसे में मृत युवती और पुरुष की शिनाख्त करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पुलिस के अनुसार, देर रात प्रयागराज की ओर जा रहे दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. स्कॉर्पियो प्रयागराज की तरफ जा रही थी. इसी बीच आगे जा रहे ट्रक में पीछे से स्कॉर्पियो घुस गई. हादसे में कार सवार लोग बुरी तरह अंदर फंस गए थे, जिन्हें निकाल कर ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सूरज यादव और युवती समेत एक अन्य को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार एक मृत सूरज यादव (22) जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित बहादुरपुर निवासी बताया जा रहा है. दूसरा मृतक अनिल कुमार (21) भुल्लनपुर में किराए पर रहता था, जबकि मृतक युवती आरती पटेल (22) छित्तूपुर लंका में किराए के मकान में रहती थी. घायलों में शिवांगी मौर्या (20) और वंदना पटेल (20) भी भूलनपुर में किराये के मकान में रहती हैं. मृतक आरती और उसकी घायल बहन वंदना सोनभद्र की बताई जा रही हैं. बहरहाल, दोनों घायलों को राजातालाब पुलिस ने रोहनिया स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां आईसीयू में भर्ती घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

सोनभद्र से पहुंची मृतक आरती पटेल और घायल वंदना पटेल की मां बैजन्ती देवी ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां विगत कुछ दिनों से वाराणसी में किराए के मकान में रह रहीं थी. वंदना पटेल ने ड्राइवर सूरज यादव उर्फ मोटू के साथ प्रेम विवाह भी कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.