वाराणसी: निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शिरकत करने के बाद कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जमात में शामिल 23 लोगों का पता चला है उनमें से दो रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. अब वाराणसी की गली-गली में ढूंढे जा रहे हैं जमात में शामिल हुए लोग. देवबंद का एक छात्र भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.
15 लोगों की जांच रिपोर्ट में दो लोग मरकज में शामिल जमाती हैं जबकि एक देवबंद में पढ़ने वाला छात्र है. इन लोगों की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है. मुस्लिम बाहुल्य इलाके दालमंडी, मदनपुरा, सोनारपुरा, पीलीकोठी, कज्जाकपुरा, लल्लापुरा समेत अन्य इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
घरों, मस्जिदों की जांच कर यह पड़ताल की जा रही है कि कोई बाहरी व्यक्ति तो इन जगहों पर नहीं रुका हुआ है. संदेह के आधार पर हर व्यक्ति की जांच कर पुलिस अपने स्तर पर पुष्टि करने में लगी हुई है. ड्रोन कैमरे से निगरानी करने के साथ ही लगातार अनाउंसमेंट कर पुलिस मरकज में शामिल लोगों के खुद बाहर आकर जांच के लिए जाने की अपील कर रही है. वहीं लोगों से भी अपील की जा रही है कि ऐसे लोगों को किसी हाल में छिपाकर ना रखें यदि आपके आसपास के पड़ोस में कोई ऐसा व्यक्ति जो बाहर से आकर रुका हुआ है उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें.
वहीं डीएम के आदेश के बाद अब तक ऐसे 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है जो विदेशों से आ कर छिपे हुए थे. इन्होंने कोरोना जांच भी नहीं कराई. डीएम ने 10 मार्च तक विदेशों से लौटे लोगों को जांच करवा कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की थी. 31 मार्च की डेडलाइन इसके लिए तय की गई थी लेकिन 40 ऐसे लोग सामने आए जो अब तक विदेशों से लौटने के बाद छिपकर बैठे हैं और जांच नहीं करवाए हैं.