वाराणसी: जिल के रामनगर थाना क्षेत्र में सात जनवरी को मच्छरहट्टा में मिले शव की शिनाख्त चाय विक्रेता राम नारायण यादव के रूप में हुई थी. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन लोगों को आटो चालक सहित गिरफ्तार किया. जबकि लाश को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाला ऋषभ पांडेय अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही है.
जिले के रामनगर चौक चौराहा स्थित
चाय विक्रेता राम नारायण यादव की एक सप्ताह पूर्व दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में फरार चल रहे असलहा सप्लायर व आटो चालक सहित एक अन्य को को पुलिस ने दुर्गा मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया की सप्लायर के पास से 315 बोर का एक कट्टा भी बरामद हुआ. शव को फेंकने में प्रयोग किए गए आटो को भी पुलिस ने बरामद कर जब्त कर लिया. शव को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाला ऋषभ पांडेय की पुलिस खोजबीन कर रही, जो अभी पकड़ से दूर है.
यह था मामला
रामनारायण यादव चंदौली के मुगलसराय कोतवाली के कटेसर गांव के निवासी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है की रामपुर निवासी अंकित मोदनवाल ने रामनारायण से 15 हजार सूद पर रुपये लिए थे. पैसे की लेन देन को लेकर दोनों में हमेशा झगड़ा होता रहता था. हत्या के पहले भी लोगो में झगड़े हुए थे. हत्या वाले दिन शराब पिलाकर गोली मारकर घटना को अंजाम दिया गया. शव को छुपाने के लिए अंकित ने आटो चालक सद्दाम से मदद मांगी पहले वो इंकार कर दिया. जिस पर प्रन्द्रह मिनट कार्य करने के लिए एक हजार रुपये देने का लालच दिया. जिससे वो तैयार हो गया. आटो से लाश लेकर भीटी पहुंच गया.