वाराणसी : डीआईजी/एसएसपी वाराणसी अमित पाठक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, कैण्ट थाने की पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही चाय विक्रेता को गोली मारने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आप को बता दें कि रविवार की दोपहर नदेसर के चाय विक्रेता अशोक कुमार गुप्ता को सिगरेट मांगने के क्रम में शराब के नशे में धुत तीन व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से गोली मारकर, घायल कर दिया, फिर अपराधी मौके से फरार हो गए.
घटना में प्रयुक्त असलहा व कारतूस बरामद
घटना का सफल अनावरण करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों के पर्यवेक्षण में दो टीमों का गठन किया गया. मुखबिर व सर्विलांस की सहायता से कैण्ट पुलिस टीम द्वारा लकडमण्डी, चौकाघाट क्षेत्र से तीनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद हुआ है. अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक अवैध 32 बोर पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी सरकार है प्रतिबद्ध : सीएम योगी
दरअसल, रविवार की दोपहर चाय विक्रेता अशोक कुमार गुप्ता को कुछ लोग गोली मारकर फरार हो गए थे. घायल को उपचार के लिए सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया था. वहीं घायल से मिलने पहुंचे डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने बताया था कि गोली मारने वाले शख्स घायल अशोक कुमार गुप्ता के परिचित हैं. उन्होंने बताया कि घटना के सफल अनावरण के लिए गठित टीमों ने सोमवार को अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों गिरफ्तार अभियुक्त वाराणसी जिले के ही रहने वाले हैं.