ETV Bharat / state

वाराणसी 39 जीटीसी में सम्पन्न हुई पासिंग आउट परेड, इंडियन आर्मी में शामिल हुए 54 गोरखा जवान - वाराणसी की ताजा खबरें

वाराणसी में 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (39 Gorkha Training Center) में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. 39 जीटीसी समारोह में कोविड 19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया. प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को ब्रिगेडियर ने पुरस्कृत किया.

ईटीवी भारत
39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 3:49 PM IST

वाराणसी: जिले में 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (39 जीटीसी) में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस आयोजन के बाद 54 गोरखा जवान भारतीय सेना का हिस्सा बने. इस दौरान जवानों ने संविधान में आस्था रखने, देशभक्ति व भारतीय सेना में कर्तव्यनिष्ठा से सेवा करने का संकल्प लिया. परेड के बाद गोरखा जवानों को उनका परंपरागत हथियार खुखरी भेंट किया गया. जवानों की परेड की सलामी ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल (सेना मैडल) ने ली. समारोह में कोविड -19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया.

ब्रिगेडियर ने प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को पुरस्कृत किया. भारतीय सेना का हिस्सा बने जवानों ने पासिंग आउट परेड से पहले 42 हफ्ते का कठिन प्रशिक्षण लिया था. परेड के बाद जवान, स्मृति धाम पहुंचे व शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर
39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर

यह भी पढ़ें- मुख्तार के प्रतिनिधि की जमानत अर्जी मंजूर, ग्राम समाज की जमीन कब्जा करने का आरोप


इस अवसर पर ब्रिगेडियर ने कहा कि एक सैनिक को हमेशा अनुशासन, फिटनेस व शस्त्र के सही ढंग से रख रखाव पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में युद्ध की नई-नई तकनीक से सैनिकों को पारंगत होना चाहिए. गोरखा जवानों की पासिंग आउट परेड के बाद उनके माता-पिता को गौरव पदक देकर सम्मानित किया गया.

परेड के बाद बेस्ट इन ड्रिल का खिताब यंग राइफलमैन सिद्धांत कटुवाल, बेस्ट इन फायरिंग का खिताब यंग राइफलमैन संजोग सारकी, बेस्ट इन कॉबैट कोर्स का खिताब मिला. कपाड़िया ट्रॉफी यंग राइफलमैन प्रवेश छेत्री को मिली. बेस्ट इन टेक्टिस का खिताब यंग राइफलमैन दिनछेन तम्मांग, बेस्ट इन बेनेट एंड खुखरी फाइटिंग का खिताब यंग राइफलमैन पेमसांगाय तम्मांग, बेस्ट इन बीपीईटी का खिताब यंग राइफलमैन अभिनाष राई, सेकेंड ऑल राउंड बेस्ट का जनरल एमके लाहिड़ी व राइफलमैन प्रवेश छेत्री को मिला. वहीं ऑल राउंड बेस्ट की गौरव तलवार संग राइफलमैन रोशन बहादुर छेत्री को दी गई.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: जिले में 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (39 जीटीसी) में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस आयोजन के बाद 54 गोरखा जवान भारतीय सेना का हिस्सा बने. इस दौरान जवानों ने संविधान में आस्था रखने, देशभक्ति व भारतीय सेना में कर्तव्यनिष्ठा से सेवा करने का संकल्प लिया. परेड के बाद गोरखा जवानों को उनका परंपरागत हथियार खुखरी भेंट किया गया. जवानों की परेड की सलामी ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल (सेना मैडल) ने ली. समारोह में कोविड -19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया.

ब्रिगेडियर ने प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को पुरस्कृत किया. भारतीय सेना का हिस्सा बने जवानों ने पासिंग आउट परेड से पहले 42 हफ्ते का कठिन प्रशिक्षण लिया था. परेड के बाद जवान, स्मृति धाम पहुंचे व शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर
39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर

यह भी पढ़ें- मुख्तार के प्रतिनिधि की जमानत अर्जी मंजूर, ग्राम समाज की जमीन कब्जा करने का आरोप


इस अवसर पर ब्रिगेडियर ने कहा कि एक सैनिक को हमेशा अनुशासन, फिटनेस व शस्त्र के सही ढंग से रख रखाव पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में युद्ध की नई-नई तकनीक से सैनिकों को पारंगत होना चाहिए. गोरखा जवानों की पासिंग आउट परेड के बाद उनके माता-पिता को गौरव पदक देकर सम्मानित किया गया.

परेड के बाद बेस्ट इन ड्रिल का खिताब यंग राइफलमैन सिद्धांत कटुवाल, बेस्ट इन फायरिंग का खिताब यंग राइफलमैन संजोग सारकी, बेस्ट इन कॉबैट कोर्स का खिताब मिला. कपाड़िया ट्रॉफी यंग राइफलमैन प्रवेश छेत्री को मिली. बेस्ट इन टेक्टिस का खिताब यंग राइफलमैन दिनछेन तम्मांग, बेस्ट इन बेनेट एंड खुखरी फाइटिंग का खिताब यंग राइफलमैन पेमसांगाय तम्मांग, बेस्ट इन बीपीईटी का खिताब यंग राइफलमैन अभिनाष राई, सेकेंड ऑल राउंड बेस्ट का जनरल एमके लाहिड़ी व राइफलमैन प्रवेश छेत्री को मिला. वहीं ऑल राउंड बेस्ट की गौरव तलवार संग राइफलमैन रोशन बहादुर छेत्री को दी गई.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.